पेट्रोल की बढ़ती कीमत के बीच लोग सीएनजी कारों की ओर स्विच कर रहे हैं। CNG कार पेट्रोल कार से ज्यादा माइलेज देती है और पेट्रोल के मुकाबले सीएनजी की कीमत भी काफी कम हैं। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने पोर्टफोलियो में सीएनजी हैचबैक कार लॉन्च की हैं। वहीं सबसे पॉपुलर कार निर्माता कंपनी हुंडई ने भी हैचबैक और सेडान सेगमेंट में सीएनजी कार लॉन्च की हैं। अगर आप भी सीएनजी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां उनकी डिटेल्स मौजूद हैं।
मारुति सुजुकी वैगनआर – मारुति ने अपनी सबसे पॉपुलर वैगनआर कार का सीएनजी वेरिएंट 2021 में लॉन्च किया था। ये कार 32.52 किमी का माइलेज देती है। अगर कीमत की बात करें तो सीएनजी मारुति वैगनआर की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 5 लाख 83 हजार रुपये है। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट WagonR S-CNG Lxi और WagonR S-CNG Lxi (O) में पेश किया है और इसमें इसमें 998cc, 3 सिलिंडर इंजन दिया है।
Hyundai सैंट्रो – Hyundai की फैक्ट्री फिटेड सीएनजी कार सैंट्रो भी एक बेहतर ऑप्शन है। इस कार की माइलेज 30.4 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। सीएनजी वेरिएंट में कार की एक्स शोरूम शुरुआती कीमत 6,09,900 रुपये है। कंपनी ने इस हैचबैक कार को दो वेरिएंट Santro 1.1 MT Sportz CNG और Santro 1.1 MT Magna CNG लॉन्च की हैं।
Maruti Alto CNG – सस्ती और ज्यादा माइलेज देने वाली कारों में मारुति ऑल्टो सीएनजी भी शुमार है। ऑल्टो का सीएनजी वेरिएंट 31.5 किमी का माइलेज देती है। मारुति ने इस कार में 796cc का 3 सिलेंडर F8D इंजन दिया है। मारुति ऑल्टो सीएनजी की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4 लाख 76 हजार रुपये है।
Hyundai Aura – Hyundai की एक सेडान कार AURA भी सीएनजी वेरिएंट में खरीद सकते हैं। इस सीएनजी कार की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 7,67,000 रुपये है। इसका माइलेज 28 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।