लिक्विड पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) के दाम में गुरुवार को बढ़ोत्तरी कर दी गई है। पेट्रोल और डीजल पर लगातार बढ़ रही महंगाई के बाद अब घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा हो गया है। कोरोना संकट के बीच आम आदमी को एलपीजी गैस सिलंडर के लिए अब ज्यादा रकम चुकानी होगी। तेल कंपनियों ने जानकारी दी है कि मेट्रो सिटीज में नॉन सब्सिडी वाले सिलिंड की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी गई है।

ताजा बढ़ोतरी के बाद, दिल्ली और मुंबई में एलपीजी की प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत बढ़कर 719 रुपये हो गई। कोलकाता में, एलजीपी सिलेंडर की कीमत ताजा बढ़ोतरी के बाद 745.50 रुपये हो गई है, जबकि चेन्नई में अब इसकी कीमत 735 रुपये होगी।

नॉन सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी एक महीने बाद हुई है। दिसंबर 2020 में, दिल्ली में कीमतों में 100 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। तेल कंपनियां आमतौर पर एलपीजी सिलेंडर की कीमत को एलपीजी की अंतर्राष्ट्रीय बेंचमार्क दर और अमेरिकी डॉलर और रुपये विनिमय दर के आधार पर संशोधित करती हैं। राज्य के अलग-अलग टैक्स दर के मुताबिक सिलिंडर के दाम तय होते हैं। इस वजह से किसी हर राज्य में दर अलग-अलग होती है।

हालांकि 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम 6 रुपए तक घटाए गए हैं। यानी दिल्ली में 19 किलो वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1533 रुपए और मुंबई में 1482.50 रुपए हो गई है। इसके अलावा देश के अन्य हिस्सों में भी 19 किलो ग्राम सिलिंडर की कीमत कम हुई हैं।