UIDAI संस्था द्वारा जारी की जाने वाले आधार कार्ड का इस्तेमाल भारत में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में किया जाता है। पहचान से लेकर कोई भी सरकारी योजनओं के लाभ के लिए आधार कार्ड का होना आवश्यक है। वहीं पैन कार्ड व अन्य जरुरी दस्तावेजों से भी आधार कार्ड को लिंक किया जाने लगा है। वहीं अगर आप एक करदाता है और इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करते हैं तो यह जान लेना चाहिए कि आईटीआर भरने से पहले आधार कार्ड को लिंक करना आवश्यक है, इसके बिना आपका आईटीआर पूरा नहीं होगा।
नियमों के मुताबिक रिटर्न बिना आधार नंबर के इलेक्ट्रॉनिक या मैनुअल तरीके से फाइल नहीं किया जा सकता है। आईटीआर फाइल करने के दौरान धारा 139AA(1)(ii) के तहत आधार नंबर देना आवश्यक है। सिर्फ खास परिस्थितियों में इससे छूट दी जाती है।
आधार कार्ड को ITR से ऐसे करें लिंक
- सबसे पहले आपको incometaxindiaefiling.gov.in पर जाना होगा।
- यहां उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें।
- अब होम पेज पर “प्रोफाइल सेटिंग्स” विकल्प चुनें और फिर लिंक आधार वाले विकल्प पर जाएं।
- यहां आप आधार विवरण दर्ज करें और “अभी लिंक करें” विकल्प का चुनाव करें।
- अब पैन डेटा के साथ अपने आधार विवरण को सत्यापित करें।
- अपने इनकम टैक्स को वेरिफाई करने के लिए ‘यदि आप अपने रिटर्न को ई-वेरिफाई करने के लिए आधार ओटीपी जनरेट करना चाहते हैं’ तो इस विकल्प का चयन करें।
- आपके आधार कार्ड पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) भेजा जाएगा।
- मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी का इस्तेमाल अपलोड किए गए रिटर्न को ई-वेरीफाई करने के लिए किया जा सकता है।
इसके बाद आपके सामने सफलतापूर्वक आईटीआर से आधार लिंक का मैसेज आएगा। अब आप पावती रसीद को डाउनलोड या सेव कर सकते है।
इनकम टैक्स ई-पोर्टल के जरिए आईटीआर दाखिल कैसे करें?
- सबसे पहले incometax.gov.in लिंक पर जाएं।
- होम पेज पर यहां लॉगिन ऑप्शन दिखाई देगा, जिसका चुनाव कर आगे बढ़ें।
- ऑप्शन में ‘अपना यूजर आईडी दर्ज करें’, फिर पैन नंबर भरें और जारी रखें पर क्लिक करें।
- अब आपको प्राप्त हुए सिक्योर एक्सेस मैसेज को कंफर्म करना होगा और आगे बढ़ना होगा।
- फिर आपके फोन पर ओटीपी मैसेज या फिर कॉल के माध्यम से आपके चुने गए सुविधा के अनुसार भेजा जाएगा।
- इसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और फिर लॉगिन पर क्लिक करें।
- वेरिफिकेशन के बाद आप इनकम टैक्स रिटर्न डैशबोर्ड देख सकते हैं।