How To Change or Correct Date Of Birth In Aadhaar Card: आधार कार्ड एक 12 अंकों का यूनिक पहचान नंबर होता है, जिसे सरकारी संस्था यूआईडीएआई (Unique Identification Authority of India) की ओर से भारत के सभी नागरिकों को जारी किया जाता है। हर भारतीय नागरिक चाहें बच्चा हो या फिर वरिष्ठ नागरिक इसके लिए आवेदन कर सकता है। मौजूदा समय में यह एक ऐसा दस्तावेज है, जिसका उपयोग करके आप आसानी से पात्रता के आधार पर सरकारी सेवा या फिर किसी भी वित्तीय सेवा का लाभ उठा सकते हैं। वहीं, कई बार देखा गया है कि आधार कार्ड में जन्मतिथि (Date of Birth) जैसी जानकारी अपडेट न होने के कारण लोग सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने से चूक जाते हैं।

ऐसे में आपके लिए बेहद जरूरी हो जाता है कि आप अपने आधार कार्ड को हमेशा अपडेट रखें। आइए जानते हैं कि कैसे आप आसानी से घर बैठे ही अपने आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं। यहां यह ध्यान में रखने की जरूरत है कि जानकारी अपडेट करने के लिए आपके पास आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए। आइए जानते हैं कि कैसे आप अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि अपडेट कर सकते हैं।  

यूआईडीएआई की ओर से किए गए एक ट्वीट के मुताबिक, “आधार कार्ड में जन्मतिथि अपडेट करने के लिए आपके पास एक ऐसा सरकारी दस्तावेज होना चाहिए, जिसमें आपकी सही जन्मतिथि लिखी हुई हो।” यूआईडीएआई की वेबसाइट के मुताबिक आप आधार कार्ड में जन्मतिथि अपडेट करने के लिए जन्म प्रमाणपत्र, पासपोर्ट, पैनकार्ड या फिर आप केंद्र/ राज्य/ सरकारी कंपनी के कर्मचारी है, तो आईडी का भी प्रयोग किया जा सकता है।

आधार कार्ड में कैसे ऑनलाइन अपडेट करें जन्मतिथि (How to Update DOB in Aadhaar Card Online)

  • स्टेप 1: इसके लिए आपको myaadhaar.uidai.gov.in  पर जाना होगा।
  • स्टेप 2: फिर लॉगइन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: यहां 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें। फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे डालकर आप होम पेज पर आ जाएगे।  
  • स्टेप 4: यहां आपको जन्मतिथि अपडेट करने के लिए ‘अपडेट आधार ऑनलाइन’ पर क्लिक करना है।
  • स्टेप 5: इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। बता दें, आप ऑनलाइन केवल जन्मतिथि, लिंग, पता और भाषा में ही बदलाव कर सकते हैं।
  • स्टेप 6: आगे आपको ‘प्रोसीड आधार कार्ड’ पर क्लिक करना है।
  • स्टेप 7: इसके बाद आपको आधार कार्ड ‘डेट ऑफ बर्थ’ (Date of Birth) ऑप्शन का चयन करें। बता दें, जन्मतिथि में बदलाव के लिए आपके सरकारी दस्तावेज की स्कैन की हुई कॉपी चाहिए होगी।
  • स्टेप 8: इसके बाद आपको अपने जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होगे और शुल्क का भुगतान करना होगा।

यह घ्यान में रखना जरूरी है कि सरकार की ओर से आधार कार्ड में बदलाव करने के लिए 50 रुपए का शुल्क लिया जाता है। आप इसका भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट/ डेबिट कार्ड आदि के जरिए कर सकते हैं। अगर आपका भुगतान नहीं पाता है, तो आपको दोबारा कोशिश करनी होगी। वहीं, भुगतान सफल होने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आता है, जिसमें एनरोलमेंट आईडी होती है, जिसकी मदद से आप अपने आवेदन को ट्रैक कर सकते हैं।

क्या करें अगर आधार कार्ड में अपडेट रिजेक्ट हो जाए (What to do If Aadhaar Card Updation Gets Rejected?)

  • आपकी ओर से आधार कार्ड में जन्मतिथि अपडेट करने के लिए सरकारी दस्तावेज को यूआईडीएआई के द्वारा वेरीफाई किया जाएगा।
  • अगर आपके द्वारा दी गई जानकारी में कोई भी खामी पाई जाती है, तो आपका आवेदन रद्द भी हो सकता है।
  • इसके बाद आपको दोबारा से आवेदन देना होगा।
  • यूआईडीएआई की वेबसाइट के अनुसार, “सामान्य रूप से अपडेट आवेदन के 30 दिनों के भीतर पूरा किया जाता है। आप myaadhaar.uidai.gov.in पर जाकर रिक्वेस्ट प्रोसेसिंग की स्थिति की जांच कर सकते हैं।

ऑफलाइन कैसे होगी आधार कार्ड मे जन्मतिथि अपडेट (How to Update DOB in Aadhar Card Offline)

आधार कार्ड में ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी जन्मतिथि अपडेट करा सकते हैं। बता दें, मौजूदा समय में आप ऑनलाइन अपने आधार में एक बार ही जन्मतिथि अपडेट करा सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको एक बार से अधिक बार जन्मतिथि में बदलाव करना है, तो फिर आपको सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त आधार केंद्र जाना होगा। यहां आपको कुछ दस्तावेज अपने साथ ले जाने होंगे।

  • प्राधिकरण द्वारा जारी एक जन्मतिथि प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, पैनकार्ड या फिर आप केंद्र/ राज्य/ सरकारी कंपनी के कर्मचारी है, तो आईडी का भी आधार कार्ड केंद्र पर ले जा सकते हैं।
  • अगर आप दूसरी बार अपने आधार में जन्मतिथि अपडेट करा रहे, तो आपको ऊपर लिखे गए दस्तावेजों के अलावा एक स्व-घोषित पत्र भी ले जाना होगा, जिसमें लिखा होगा कि वह जन्मतिथि में एक बार बदलाव करवा चुका है और दूसरी बार बदलाव करवाना चाहता है।

आधार कार्ड में अपडेट को लेकर यूआईएडीआई (UIADI) की वेबसाइट पर पूछे जाने वाले सवाल

1.ऑनलाइन आधार कार्ड में क्या- क्या अपडेट कराया जा सकता है ?

यूआईएडीआई (UIADI) की वेबसाइट के अनुसार पर आप नाम, लिंग, जन्मतिथि, पता और भाषा अपने आधार कार्ड में ऑनलाइन अपडेट करा सकते हैं। यहां आपको ध्यान रखना है कि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

2. ऑनलाइन आधार कार्ड में डाटा को कितनी बार अपडेट किया जा सकता है?

आधार कार्ड में आप अपने जीवनकाल में नाम दो बार, लिंग एक बार और जन्मतिथि एक बार ही अपडेट करा सकते हैं।

3. आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट में मैं अपने सहायक दस्तावेज कैसे जमा कर सकता हूं?

आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट के लिए यूआईएडीआई (UIADI) की वेबसाइट पर आप पीडीएफ और जेपीईजी के फॉर्मेट में अपने सहायक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी जमा कर सकते हैं। यहां आपको ध्यान रखना है कि सभी दस्तावेज वेबसाइट पर दिए गए फॉर्मेट के अनुसार हो, नहीं तो वेरिफिकेशन के समय आपका आवेदन भी रद्द हो सकता है।

4. आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट कराने की फीस क्या है?

आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट करने के लिए यूआईएडीआई (UIADI) की ओर से 50 रुपए की फीस ली जाती है।