भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार तेजी से फैल रहा है। इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स से लेकर ई- बाइक और कार की डिमांड भी तेज हो गई है। लोग अच्‍छी रेंज के साथ ही कुछ आधुनिक फीचर्स बहुत सी चीजों को ध्‍यान में रखकर वाहन खरीदते हैं। लेकिन फिर भी ई-वाहन खरीदने में लोगों से कई गल‍तियां हो जाती हैं। अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने का प्‍लान कर रहे हैं तो यहां कुछ बातों के बारे में जानकारी दी जा रही है, जिसे ध्‍यान में रखना चाहिए।

ईवी चार्ज करने की व्‍यवस्‍था?
ईवी के लिए सबसे जरूरी चीज है कि आपके पास किस तरह की चार्जिंग की व्‍यवस्‍था है। यदि आप ऐसा वाहन लेते हैं, जो घर के प्‍लग से चार्ज हो जाए तो यह आपके लिए बेस्‍ट होगा। क्‍योंकि अभी भारत में हर जगह चार्जिंग की व्‍यवस्‍था नहीं है। साथ ही घर पर ऐसी जगह चार्जिंग की व्‍यवस्‍था हो, जहां पर आपका वाहन पार्क किया जा सके।

स्‍कूटर और बाइक जल्‍दी चार्ज हो जाते हैं लेकिन जब आप एक कार चार्ज करते हैं तो आपको इसके लिए पर्याप्‍त समय देना होगा। जो 15 से अधिक घंटों का हो सकता है। इस कारण फास्‍ट चार्जिंग को ध्‍यान में रखकर भी आप वाहन ले सकते हैं या फिर व्‍यवस्‍था कर सकते हैं।

कितने दूर तक का सफर?
EV खरीदने से पहले यह भी सोचना चाहिए कि आप कितनी दूरी तक का सफर पूरा करना चाहते हैं या फिर आप कितनी दूर तक चलना चाहते हैं। अगर आप एक अधिक रेंज वाले वाहन चाहते हैं तो उसी तरह के वाहन खरीदें। हालाकि कोई भी ईवी खरीदने से पहले रिब्‍यू जरूर पढ़ लेना चाहिए, क्‍योंकि उसमें उस वाहन की वास्तविक रेंज का पता चलता है। साथ ही यह भी देखना चाहिए कि ई-वाहन को बार- बार चार्ज न करना पडे।

कहां किया जा सकता है सफर
यह भी जानना जरूरी है कि उस ईवी से आप किस तरह के रोड पर सफर कर सकेंगे। क्‍या आप ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर सकेंगे या फिर आप ईवी से केवल मेट्रो या बड़े शहरों में ही सवारी कर पाएंगे। इसके अलावा अचानक गाड़ी के खराब हो जाने यह किसी तरह की और समस्‍या आने पर आप उसे कहां- कहां दिखा सकते हैं। आपको यह भी पता लगाना होगा कि जरूरत पड़ने पर आप अपनी कार को बीच में कहां चार्ज कर सकते हैं।

वहीं अगर आप एक लंबी दूरी का सफर तय कर रहे हैं तो आपको यह भी ध्‍यान में रखना चाहिए कि उस रास्‍ते पर चार्जिंग की क्‍या व्‍यवस्‍था है। साथ ही आप एसी और अन्‍य अनावश्‍यक चीजों को बंद रखकर अपने ईवी की रेंज को मेंटेन रख सकते हैं।

EV एकमात्र कार हो सकती है?
यदि आपका ड्राइविंग कुछ हद तक नियमित रखते हैं तो ईवी आज के समय के लिए सही है। दैनिक आवागमन के लिए ईवी अच्‍छा विकल्‍प हो सकती है। इससे आप हमेशा रोड ट्रिप या लंबी दूरी का सफर नहीं कर सकते हैं। लेकिन उस रास्‍ते पर ईवी स्‍टेशन की व्‍यवस्‍था है तो आप लंबी दूरी का सफर तय कर सकते हैं।

कीमत
सबसे महत्‍वपूर्ण बात है कि आप किस रेंज और प्राइज में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना चाहते हैं। कार की बात करें तो उदाहरण के लिए, टाटा नेक्सॉन पेट्रोल के शीर्ष मॉडल के लिए मुंबई में अनुमानित ऑन-रोड कीमत टाटा नेक्सॉन ईवी के लिए 14 लाख रुपये बनाम 18 लाख रुपये है। वहीं स्‍कूटर्स और बाइक लेना चाहते हैं तो यह भी ईंधन के तुलना में महंगे हैं। हालाकि आप अपने बजट के आधार पर ईवी वाहनों के फीचर्स और जरूरत को ध्‍यान में रखकर खरीद सकते हैं।