हरियाणा सरकार के प्रवक्ता ने बुजुर्गों को दी जाने वाली पेंशन बंद करने की बात को बेबुनियाद बताया है। साथ ही, कहा है कि जिन्हें अभी पेंशन नहीं मिली है एक-दो दिन में उनके खातों में पेंशन का पैसा आने लग जाएगा। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए 6 फरवरी को कहा था कि हजारों बुजुर्गों की पेंशन फैमिली आईडी से लिंक कर काट दी गई है और हजारों की काटने की तैयारी की जा रही है। मालूम हो कि बुढ़ापा पेंशन उस बजुर्ग को नहीं दी जाती, जिनकी सालाना आय दो लाख रुपए (पति या पत्नी की आमदनी सहित) से अधिक है। हरियाणा सरकार के प्रवक्ता का कहना है कि यह नियम 2011 से लागू है।
हुड्डा ने पेंशन भुगतान में देरी का भी मुद्दा उठाते हुए कहा था कि दिसंबर और जनवरी का पेंशन बुजुर्गों के खाते में नहीं आया है। इसके जवाब में 7 फरवरी को राज्य सरकार ने सफाई जारी की है। बताया गया कि देरी की वजह तकनीकी है न कि, पेंशन खत्म करना। सरकारी प्रवक्ता का कहना है कि पेंशन की रकम लाभार्थियों के खाते में पहुंचने लगी है और जल्द ही सभी पात्र बुजुर्गों को मिल जाएगी।
प्रवक्ता के मुताबिक इस समय हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन पाने के पात्र व्यक्तियों की संख्या 28,57,529 है। 2015 में यह संख्या 15,55,440 थी। बता दें कि साल 2011 की जनगणना के मुताबिक हरियाणा में 60 साल या इससे ज्यादा उम्र के लोगों की कुल संख्या 21,93,755 है।
3000 रुपए का है वादा: अभी पेंशन की रकम ढाई हजार रुपए प्रति महीना है। 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव के वक्त भाजपा ने अपने घोषणापत्र में इसे बढ़ा कर 3000 रुपए करने का वादा था। 2015 में यह रकम 1000 रुपए प्रति महीना हुआ करती थी। इससे पहले के चुनावी (2014) घोषणापत्र में बीजेपी ने वृद्धा पेंशन की रकम 2000 रुपए महीना करने का वादा किया था।

ऐसे बढ़ी रकम: सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि वर्ष 2013-14 में हरियाणा में 1000 रुपए पेंशन मिलती थी जिसे 2014-15 में 1200 रुपए, 2015-16 में 1400 रुपए, 2016-17 में 1600 रुपए, 2017-18 में 1800 रुपए, 2018-19 में 2000 रुपए, 2019-20 में 2250 रुपए और 2020-21 में 2500 रुपए किया गया।
कहां कितनी पेंशन: हरियाणा में वर्तमान में बुजुर्गों को 2500 रुपए पेंशन दी जा रही है। पंजाब में यह राशि 1500 रुपए है। दिल्ली में बुजुर्गों को करीब 2000 रुपए बतौर पेंशन मिलते हैं। वहीं राजस्थान में यह पेंशन 750 से 1000 रुपए तक है। 2011 की जनगणना के मुताबिक राज्यवार 60 साल या इससे अधिक उम्र के व्यक्तियों की संख्या नीचे टेबल में देख सकते हैं:

हरियाणा में बुजुर्ग पेंशन को Old Age Samman Allowance के रूप में जाना जाता है। इसका लाभ लेने के लिए मुख्य रूप से दो बातें जरूरी हैं। एक तो व्यक्ति 60 साल या ऊपर का हो। और, दूसरा उनकी सालाना आय (पति या पत्नी की आय सहित) दो लाख रुपए के भीतर हो।