Indian Railway: होली मनाने के लिए अपने-अपने घर पहुंचे लोगों को अपने पेशेवर शहर लौटने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। ट्रेनों में कंफर्म टिकट की मारामारी चल रही है। वहीं, तत्काल की उम्मीद भी मिनटों में खत्म हो जा रही है। सीट मिलने की आस में लोग अलग-अलग रूट की ट्रेनों को भी पकड़ने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने कई रूटों पर अतिरिक्त ट्रेनें चलाई हैं। लखनऊ में भी होली मनाने के लिए पहुंचे लोग शनिवार को लौटने की कोशिश में रहे। इस दौरान कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं, तो कई ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां जोड़नी पड़ी है।
रेलवे के मुताबिक शनिवार और रविवार को वापसी की सबसे ज्यादा भीड़ है। रेलवे की स्पेशल ट्रेनों में भी इन दो दिनों के लिए कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। जानकारी के मुताबिक 30 मार्च तक सभी ट्रेनों में टिकट मिलने की गुंजाइश बिल्कुल नहीं है। नॉर्दन रेलवे में टिकट की सबसे ज्यादा मारा-मारी दिल्ली के लिए है। दिल्ली की दो दर्जन ट्रेनों में रविवार को करीब 10 हजार यात्री वेटिंग में हैं। भारी संख्या बल को देखते हुए रेलवे ने 12533 पुष्पक एक्सप्रेस, 12429 एसी एक्सप्रेस, 12229 लखनऊ मेल जैसी ट्रेनों के तत्काल कोटे की आधी से अधिक सीटों को प्रीमियम में तब्दील कर दिया।
इन ट्रेनों को किया गया है रद्द
12419/12420 गोमती एक्सप्रेस
14265/142666 जनता एक्सप्रेस
12583/ 12584 एलजेएन-आनंद विहार डबल डेकर
14003/14004 नई दिल्ली-माल्दा एक्सप्रेस
14673/14674 शहीद एक्सप्रेस
15209/15210 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस
13257/ 13258 दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस
13119/13120 सियालदह-आनंद विहार एक्सप्रेस
14523/14524 हरिहर एक्सप्रेस
14221/14222 फैजाबाद-कानपुर इंटरसिटी
14235/14236 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस
11109/11110 लखनऊ-झांसी इंटरसिटी एक्सप्रेस
12179/12180 आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस

