IRCTC समय-समय पर देशभर में अलग-अलग टूरिज्म स्टेशन की लोगों की सैर कराती रहती है। जिस पैकेज में ट्रैवल, होटल और खाने का पूरा खर्चा शामिल होता है। हाल ही में IRCTC ने अपनी वेबसाइट पर असम के काजीरंगा नेशनल पार्क और गुवहाटी के पैकेज की बुकिंग ओपन की है। अगर आप भी असम के खूबसूरती और वाइल्डलाइफ सेंचुरी का मजा लेना चाहते हैं । तो आपके लिए ये पैकेज बहुत काम का हो सकता है। क्योंकि ये पैकेज सीमित खर्च में आपको 4 रात 5 दिन असम की सैर कराएंगा। आइए जानते है IRCTC के इस पैकेज की डिटेल्स के बारें में…
टूर का पहला दिन – इस पैकेज में आपको असम की राजधानी गुवाहटी के एयरपोर्ट या स्टेशन पर पहुंचना होगा। यहां से IRCTC का पैकेज शुरू होगा और सबसे पहले आप गुवाहटी से 250 किमी दूर काजीरंगा पहुंचेगे। वहां पहुंच कर IRCTC आपको होटल में चेकइन कराएंगी और डिनर के बार पूरी रात काजीरंगा में बितानी होगी।
टूर का दूसरा दिन – टूर के दूसरे दिन सबसे पहले अर्ली मॉर्निंग एलीफेंट सफारी (अपने खर्च पर) कर सकते हैं। इसके बाद होटल में नाश्ता करना होगा। इसके बाद जीप सफारी (अपने खर्च पर) जा सकते हैं और शाम को वापस आकर कुछ अन्य एक्टीविटीज कर सकते हैं। डिनर और रात का स्टे काजीरंगा में ही होगा।
टूर का तीसरा दिन – सुबह नाश्ता करके होटल से चेकआउट करें और ड्राइव के जरिए गुवाहाटी आएंगे। यहां होटल में चेक इन करें और शाम को लोकल मार्केट घूम सकते है। इसके अलावा रिवर क्रूज (अपने खर्च पर) का भी मजा ले सकते हैं। रात में डिनर और ओवरनाइट स्टे गुवाहाटी में ही होगा।
टूर का चौथा दिन – सुबह होटल से नाश्ता करके पूरा दिन आप गुवाहाटी में घूम सकते हैं। जिसमें कामाख्या मंदिर, नवग्रह मंदिर, उमानंद मंदिर और श्रीमंत संकरदेव कलाक्षेत्र का घूमना शामिल है। शाम को आप ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे घूम सकते हैं।
टूर का पांचवा दिन – सुबह के नाश्ते के बाद होटल से चेकआउट करें और गुवाहाटी एयरपोर्ट या स्टेशन के लिए प्रस्थान करें। इस तरह पांचवे दिन ये टूर आपकी सुखद स्मृतियों से भरकर पूरा हो जाएगा।
टूर से संबंधित सभी जानकारी IRCTC की वेबसाइट से ली गई है। अगर इसमें कोई बदलाव होता है तो इसके बारे में पर्यटक को बता दिया जाएगा। आप अगर इस खास पैकेज की जानकारी लेना चाहते हैं। तो https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=EGH034 पर क्लिक करके भी सारी जानकारी ले सकते हैं। जिसमें सभी जानकारी और शर्तों का उल्लेख किया गया है।