Indian Railways IRCTC Latest News in Hindi: Indian Railways IRCTC Latest News in Hindi: भारतीय रेल (Indian Rail) के लगभग 80 लाख कर्मिचारियों और पेंशनभोगियों को एक हालिया कदम की वजह से बड़ा लाभ मिलेगा। दरअसल, देश भर में रेलवे के 695 अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों का एकीकरण आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (Ayushman Bharat Digital Mission : ABDM) के साथ कर दिया गया है।
‘रेलटेल’ (RailTel) ने शनिवार (29 जनवरी, 2022) को यह जानकारी दी, जो कि इस प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन करने वाली संस्था है। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में रेलटेल के बयान के हवाले से बताया गया कि रेलवे के अस्पतालों में रेलटेल की ओर से पहले क्रियान्वित किए गए ‘हॉस्पिटल मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम’ (Hospital Management Information System : HMIS) को जोड़ कर एकीकरण हासिल किया गया।
बयान के मुताबिक, “इस कदम से न सिर्फ रेलवे के 80 लाख कर्मियों व पेंशनधारकों और उनके परिवार वालों को लाभ मिलेगा बल्कि आम लोगों को भी भारतीय रेल के अस्पतालों में डिजिटल तरीके से स्वास्थ्य सुविधा उठाने का फायदा मिल सकेगा।”
यह भी कहा गया है कि अगर रेलवे के मरीज देश में कहीं भी खास इलाज के लिए एबीडीएम से जुड़े कुछ बाकी अस्पतालों में रेलवे हेल्थ सिस्टम (Railway Health System) से बाहर जा रहे हैं, तो इस इंटीग्रेटेड सिस्टम की मदद से मेडिकल रिकॉर्ड के आदान-प्रदान की सुविधा डिजिटली तेजी और अच्छे से हो सकेगी। बयान के मुताबिक, यह लाभार्थियों या रोगियों के लिए चीजों को आसान, तेज, परेशानी मुक्त और बढ़िया बना देगा।
रेलटेल के सीएमडी पुनीत चावला ने समाचार एजेंसी को बताया, “रेलटेल देश में हो रही डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन से जुड़ी गतिविधियों और सरकार की डिजिटल इंडिया पहल (Digital India Initiative) में अहम भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी ने हाल ही में देश भर के सभी 695 रेलवे अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में अस्पताल प्रबंधन सूचना प्रणाली के कार्यान्वयन को पूरा किया है, जो रेलवे की स्वास्थ्य प्रणाली के लिए एक गेम चेंजर साबित हुआ है।”
बकौल चावला, “अब रेलवे एचएमआईएस का एबीडीएम के साथ एकीकरण एक और मील का पत्थर है। यह लाभार्थियों को एबीडीएम इको सिस्टम के लाभों को सहज डिजिटल तरीके से प्राप्त करने में मदद करेगा।”