अगर आप भी निवेश की योजना बना रहे हैं और आने वाले समय में बहुत सारा पैसा हर रोज के थोड़े से निवेश के माध्‍यम से बनाना चाहते हैं तो आपके लिए एलआईसी की यह स्‍कीम फायदेमंद हो सकती है। इस योजना में निवेश करना सुरक्षित माना जाता है। साथ ही इसमें आपको बीमा कवर भी दिया जाता है। एलआईसी बचत और सुरक्षा की गारंटी देता है, जो आपको लाखों का फंड जमा करने का मौका देता है। जीवन प्रगति पॉलिसी, एलआईसी की पॉलिसियों में से एक है, यहां आप हर रोज 200 रुपयों का निवेश कर मैच्योरिटी पर 28 लाख पा सकते हैं।

एलआईसी जीवन प्रगति पॉलिसी में बीमा कवर
वैसे तो एलआईसी की कई पॉलिसी में बीमा कवर दिया जाता है, लेकिन अगर आप जीवन प्रगति पॉलिसी के तहत बीमा लेना चाहते हैं तो इसमें आपको नियमित तौर पर प्रीमियम का भुगतान करना होगा। निवेशक के साथ किसी तरह की अनहोनी होने पर उसके द्वारा निवेश की गई धनराशि के अनुसार ही फंड दिया जाता है। वैसे तो इस पॉलिसी के लिए बीमा कवर पांच साल के लिए होता है, लेकिन अगर निवेशक इसे आगे बढ़ाना चाहे तो और बढ़ा सकता है।

पॉलिसी लेने की तारीख से 5 साल तक पॉलिसीधारक की मृत्यु पर मूल बीमा राशि का 100% भुगतान किया जाता है। इसके अलावा इस योजना में दुर्घटना बीमा और विकलांगता राइडर्स को भी एक छोटे भुगतान के साथ शामिल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: PM Kisan योजना में अब राशन कार्ड के बिना नहीं आएंगे पैसे, जानिए क्‍या है नया नियम

जीवन प्रगति पॉलिसी में कितना करना होता है भुगतान
6 से 10 साल के लिए पॉलिसीधारकों की मृत्यु पर 125% होगा।
11 से 15 साल के बीच 150% तक भुगतान करना होगा।
16 से 20 साल के बीच 200% तक भुगतान करना होता है।

इस योजना में निवेश करने के लिए आयु सीमा 45 वर्ष दी गई है। जीवन प्रगति पॉलिसी के कैलकुलेशन की बात करें तो अगर आप हर रोज 200 रुपये यानी महीने का 6,000 रुपये निवेश करते हैं तो आपको आने वाले 20 साल में 28 लाख रुपये फंड मिलेंगे। लेकिन इसके लिए आपको 20 सालों तक निरंतरता के साथ प्रीमियम जमा करना होगा। यह स्‍कीम आप 12 साल से भी शुरू कर सकते हैं।