भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) लोगों के लिए कई स्‍कीम लेकर आती है। जिसमें निवेश कर लोगों को अच्‍छा फायदा मिलता है। यहां लोगों को बीमा के साथ ही अच्‍छा फंड भी मिलता है। अगर आप एलआईसी में अपने बच्‍चे के लिए निवेश करना चाहते हैं, जिससे उसका भविष्‍य सिक्‍योर हो सके या फिर नौकरी पाने तक उसे अधिक धनराशि मिल सके तो यहां एक चिल्‍ड्रेन मनी बैक प्‍लान (New Children Money Back Plan) है। इसमें हर दिन 150 रुपए की बचत आपके बच्‍चे को मालामाल कर सकती है। आइए जानते हैं इस स्‍कीम के बारे में विस्‍तार से…

न्यू चिल्ड्रेन्स मनी बैक प्लान (New Children Money Back Plan)
अगर आप भी इस योजना के तहत अपने बच्‍चे के लिए निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो इसमें निवेश करने में देरी नहीं करनी चाहिए। इस पॉलिसी के बारे में बात करें तो जीवन बीमा निगम की न्यू चिल्ड्रेन्स मनी बैक प्लान पॉलिसी 25 साल के लिए ली जाती है। इसमें मच्‍योरिटी की रकम आपको किस्‍त में दी जाती है। जब आपका बच्चा 18 साल का होता है तब पहली बार इसका भुगतान किया जाता है, दूसरी बार 20 साल का होने पर और तीसरी बार 22 साल का होने पर भुगतान किया जाता है।

बोनस का भी मिलता है लाभ
इस प्‍लान के तहत जीवन बीमाधारक को मनी बैक टैक्स के तौर पर बीमित राशि का 20-20 प्रतिशत मिलता है। इसके साथ ही, जब बच्चा 25 साल का हो जाता है तो उसे पूरी रकम दे जाती है। साथ ही बची हुई 40 प्रतिशत की रकम के साथ ही बोनस भी दिया जाता है। यानी अगर कोई इस पॉलिसी में निवेश करता है तो जल्‍द ही अधिक से अधिक रकम पा सकता है।

यह भी पढ़ें: Employees Pension Scheme को लेकर बड़ा अपडेट! 9 गुना तक बढ़ सकती है मिनिमम पेंशन, खाते में हर महीने आएंगे इतने रुपए

पॉलिसी की खास बातें

  • पॉलिसी लेने के लिए उम्र सीमा शून्य से 12 साल तक है।
  • 60 प्रतिशत पैसा किस्तों में और 40 प्रतिशत मैच्योरिटी के समय बोनस के साथ दिया जाता है।
  • इसके तहत कम से कम 1,00, 000 रुपये का बीमा लिया जा सकता है और अधिकतम की सीमा नहीं है।
  • अगर किस्तों का भुगतान नहीं लिया गया है तो ब्याज सहित एकमुश्त रकम दी जाती है।

कितना करना होगा जमा
इस पॉलिसी के तहत हर दिन 150 रुपए का कोई बचत करता है तो बीमा की किस्‍त सालाना 55,000 रुपए दी जाती है। यानी कि 365 दिन के हिसाब से 25 साल में आपको कुल 14 लाख रुपए जमा करने होंगे। अगर आप 14 लाख रुपए जमा कर देते हैं तो मैच्‍योरिटी पर आपको 19 लाख रुपये मिलते हैं। अगर बीच में पैसा नहीं लेना चाहते हैं तो आपको बोनस के साथ ही एक बार ही रकम मैच्‍योरिटी पूरा होने पर दी जाती है।