भारतीय रेलवे ग्राहकों के लिए कई टूर पैकेज लेकर आती है। ताकि समय- समय पर लोग भारत के दर्शन कर सकें। भारतीय रेलवे ने अब इसी क्रम में एक और टूर पैकेज पेश किया है। जो लोगों को मुंबई, गोवा, अजंता समेत कई खास जगहों के दर्शन कराएगी। यह सफर पूरे 12 दिनों और 11 नाइट का होगा। सफर में रेलवे की ओर से खाना- नाश्ता और होटल में ठहरने की जगह के अलावा दर्शन योग्य जगहों पर पहुंचाने की सुविधा होगी।
किन-किन जगहों का सफर
आईआरसीटी ने कुछ खास जगहों को अपने टूर पैकेज में रखा है। जिसमें मैसूर, अजंता, मुंबई, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, हैदराबाद, रामूजी, हम्पी और गोवा शामिल है। वहीं बोर्डिंग प्वाइंट में त्रिवेंद्रम, कोल्लम, कोट्टायम, एर्नाकुलम टाउन, त्रिशूर, ओट्टापलम, पल्लकड़ व इरोड होंगे। इसके अलावा यात्रा पूरा कर लेने के बाद बोर्डिंग प्वाइंट कन्नूर, कोझीकोड, शोरानूर, त्रिशूर, एर्नाकुलम टाउन, कोट्टायम, कोल्लम, त्रिवेंद्रम होंगे।
पैकेज की महत्चपूर्ण जानकारियां
भारतीय रेलवे ने इस टूर पैकेज का नाम भारतीय पत्रिका यात्रा रखी है। 23 मई 2022 से शुरू होगी और यह त्रिवेंद्रम से रात के 12:05 बजे से निकलेगी। इसमें चार तरह की क्लास है, जो कंफर्म, बजट, स्टेंडडर्स, इकनॉमी हैं। टूर पैकेज की कीमत 21,100 रुपये होगी।
क्या दी जाएंगी सुविधाएं
- कंफर्ट के लिए एसी कमरों की व्यवस्था होगी।
- स्टैंडर्स और इकानॉमी कमरों के लिए नॉन एसी कमरों में नाइट स्टे।
- बजट क्लास के लिए हॉल और धर्मशाला में रुकने की व्यवस्था।
- सुबह की चाय, नाश्ता, खाना, रात का खाना और एक लीटर पानी की व्यवस्था हर दिन होगी।
कैसे होगी बुकिंग
बुकिंग कराने के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जा सकते हैं। इसके अलावा आप रिजनल ऑफिस में भी बुकिंग करा सकते हैं। अगर कोई भी जानकारी लेनी हो तो आप 8287932227 और 8287932319 नबरों पर कॉल कर सकते हैं।