भारतीय रेल ने कुछ ट्रेनों के संचालन की तारीखों में विस्तार किया है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से ऊधमपुर वाया कानपुर सेंट्रल और ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस वाया कानपुर को पहले तक एक दिसंबर, 2021 तक चलना प्रस्तावित था। पर विस्तार के बाद ये गाड़ियां एक अप्रैल, 2022 तक चलेंगी।

मीडिया रिपोर्ट्स में एनसीआर के सीपीआरओ डॉ.शिवम शर्मा के हवाले से बताया गया, “04131 प्रयागराज ऊधमपुर एक्सप्रेस 30 नवंबर की जगह पर 29 मार्च, 04132 ऊधमपुर-प्रयागराज एक्सप्रेस एक दिसंबर के बजाय 30 मार्च तक, 04185 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 30 नवंबर की जगह पर 31 मार्च तक और 04186 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस एक दिसंबर की जगह पर एक अप्रैल तक चलेगी।”

उन्होंने एक हिंदी अखबार को आगे बताया कि कोहरे के कारण दिसंबर से फरवरी के बीच में 04185-04186 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस नहीं चलाई जाएगी। यही नहीं, अधिकारियों के अनुसार 01792 दानापुर-बेंगलुरू एक्सप्रेस 13 नवंबर से दौड़ेगी, जो कि आठ नवंबर से चलने वाली थी।

भारतीय रेल इसके अलावा नए साल की शुरुआत में सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस की तीसरी रेक का संचालन शुरू कर सकता है। इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) के एक वरिष्ठ अफसर ने बिजनेस न्यूज वेबसाइट ‘लाइव मिन्ट’ को बताया, “मौजूदा समय में वंदे भारत के छह शेल (ढांचे) तैयार हैं और ट्रेन की प्रणोदन प्रणाली (Propulsion System) पर फिलहाल काम चल रहा है।”

बकौल अफसर, “रेलगाड़ी की तीसरी रेक को अगले साल 31 मार्च तक आईसीएफ से बाहर करने की योजना है।” उन्होंने यह भी कहा कि नई रेक में मौजूदा दो रेक से कुछ तकनीकी फेरबदल होंगे, जिनका संचालन भारतीय रेल फिलहाल कर रहा है। आईसीएफ द्वारा एक बार नई रेक की मैन्युफैक्चरिंग पूरी होने के बाद उसे रेलवे बोर्ड के हवाले कर दिया जाएगा, जो कि नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के रूट को लेकर फैसला लेगी कि उसे कहां और किस टाइम पर चलाना है। मौजूदा समय में दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही हैं। पहली- नई दिल्ली और वाराणसी के बीच का सफर तय करती है, जबकि दूसरी नई दिल्ली और कटरा रूट पर दौड़ती है।

इसी बीच, ‘मनीकंट्रोल’ की खबर में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के हवाले से कहा गया, “रेलवे बोर्ड निजी कंपनियों और अन्य उद्योग विशेषज्ञों के साथ काम कर रहा है ताकि देश में निजी ट्रेन संचालन के लिए नई निविदाएं तैयार की जा सकें और हम अगले साल तक निविदाएं जारी करना चाहते हैं।” उन्होंने कहा कि निविदाएं फरवरी तक मंगाई जानी चाहिए।