Indian Railways, IRCTC: अगर आप भगवान श्रीराम से जुड़े धार्मिक स्थल घूमना चाहते हैं तो भारतीय रेलवे स्पेशल पैकेज लेकर आया है। अगर आपके पास 17 दिनों की छुट्टी है और परिवार को तीर्थ स्थल पर ले जाने की सोच रहे हैं तो इस पैकेज पर विचार कर सकते हैं। यह टूर पैकेज भगवान श्रीराम में आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए है। धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘देखो अपना देश’ की पहल के तहत यह सर्विस शुरू हो रही है।

रेलवे ने कोशिश की है कि इस पैकेज के तहत भगवान राम से जुड़े तीर्थ स्थलों को 17 दिन के भीतर कवर किया जाए। यह पैकेज 7 नवंबर 2021 से शुरू हो रहा है। यह इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) का पैकेज है।

भारतीय रेलवे ने दोबारा शुरू की ये सर्विस, लाखों यात्रियों को मिलेगा फायदा

इस पैकेज का नाम ‘श्री रामायण यात्रा’ रखा गया है। यह 17 दिन का पैकेज है और फर्स्ट क्लास एसी के लिए 1,02,095 रुपये और सेकेंड क्लास एसी के लिए 82,950 रुपये की शुरुआती कीमत रखी गई है। सफर की शुरुआत दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से होगी। 17 दिन के टूर के बाद इसी स्टेशन पर आकर टूर खत्म होगा

इन स्थलों पर करवाए जाएंगे दर्शन: यात्रियों को अयोध्या,चित्रकुट, नासिक, हम्पी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयागराज, रामेश्वरम स्थलों का सफर करवाया जाएगा। आईआरसीटीसी के मुताबिक रामेश्वरम इस टूर का अंतिम पड़ाव होगा। भगवान शिव की नगरी काशी पहुंचने के बाद यात्री बस के जरिए काशी के प्रसिद्ध मंदिरों की यात्रा करेंगे। इस दौरान यात्रियों को सीता समाहित स्थल, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर, व चित्रकूट की सैर कराई जाएगी।

मालूम हो कि कोरोना की तीसरी लहर का खतरा लगातार बना हुआ है। ऐसे में रेलवे अपने स्तर पर तैयारी कर रही है ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति से पहले संभला जा सके। ट्रेनों में सफर के लिए यात्रियों को कोविड-19 रोकथाम के लिए बनाई गई गाइडलाइन का पालन करना होगा।