Indian Railways IRCTC News in Hindi: गुलाबी ठंड और कोहरे के मद्देनजर भारतीय रेल ने सुरक्षा के लिहाज से कई ट्रेनों को कैंसल करने का फैसला लिया है। ऐसी गाड़ियां एक दिसंबर, 2021 से दो मार्च तक निरस्त रहेंगी। इनमें महानंदा एक्सप्रेस और बांद्रा एक्सप्रेस समेत 20 रेलगाड़ियां शामिल हैं। यही नहीं, रेलवे ने कुछ ट्रेनों के फेरों में गिरावट भी कर दी है। आइए जानते हैं डिटेल्स:

ये हैं कैंसल की गई ट्रेनों की लिस्टः
महानंदा एक्सप्रेस (05483-05484) – एक दिसंबर से दो मार्च तक
अजमेर सियालदह एक्सप्रेस (02987-02988) – एक दिसंबर से एक मार्च तक
गोरखपुर एक्सप्रेस (02595-02596) – दो दिसंबर से एक मार्च तक
कासगंज एक्सप्रेस (05039-05040) – एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस (05083-05084) – दो दिसंबर से दो मार्च तक
बांद्रा एक्सप्रेस (05067-5068) – एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
छपरा-मथुरा एक्सप्रेस (05117-05118) – एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
लिच्छवी एक्सप्रेस (04005-04006) – एक दिसंबर से दो मार्च तक
ऊंचाहार एक्सप्रेस (04217-04218) – एक दिसंबर से एक मार्च तक
उज्जैन एक्सप्रेस (04309-04310) – दो दिसंबर से 24 फरवरी तक

इन गाड़ियों के कम किए गए फेरे:
आनंदविहार एक्सप्रेस (02549) एक दिसंबर से 27 फरवरी के बीच मूल स्टेशन से बुधवार, शुक्रवार और रविवार को नहीं चलेगी
आनंद विहार एक्सप्रेस (02550) तीन दिसंबर से एक मार्च तक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को मूल स्टेशन से नहीं खुलेगी
भागलपुर एक्सप्रेस (02367) 30 नवंबर से 24 फरवरी तक मंगलवार और गुरुवार को मूल स्टेशन से नहीं दौड़ेगी
भागलपुर एक्सप्रेस (02368) एक दिसंबर से 25 फरवरी तक मूल स्टेशन से बुधवार, शुक्रवार को नहीं रवाना होगी
आनंद विहार एक्सप्रेस (04412) एक दिसंबर से 23 फरवरी तक बुधवार को मूल स्टेशन से नहीं चलेगी
आनंद विहार एक्सप्रेस (04411) दो दिसंबर से 24 फरवरी तक हर गुरुवार कैंसल रहेगी
मऊ एक्सप्रेस (05025) सात दिसंबर से 22 फरवरी के बीच हर मंगलवार अपने मूल स्टेशन से कैंसल रहेगी
मऊ एक्सप्रेस (05026) 10 दिसंबर से 25 फरवरी के बीच अपने मूल स्टेशन से शुक्रवार को नहीं चलेगी
दुर्ग एक्सप्रेस (05159) एक दिसंबर से 27 फरवरी तक हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को मूल स्टेशन से नहीं चलेगी
नोटः इन गाड़ियों के अलावा 05160, 02571, 02572, 02226 और 02225 के शेडयूल में भी फेरबदल किया गया है।