Indian Railways, IRCTC: भारतीय रेलवे कोरोना की दूसरी लहर के धीमे पड़ने के बाद से लगातार ट्रेनों की संख्या में बढ़ोत्तरी कर रही है। इसी कड़ी में अब पश्चिम रेलवे ने 27 जून 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन अगली सूचना तक बहाल करने का निर्णय लिया है।

जिन ट्रेनों की फिर से शुरुआत की जा रही है उनमें मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद शताब्दी स्पेशल, बांद्रा टर्मिनस-भुसवाल खानदेश स्पेशल, हापा-मडगांव सुपरफास्ट स्पेशल आदि ट्रेनें शामिल हैं।। इन ट्रेनों की शुरुआत हो जाने से मुबंई, भोपाल के लोगों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।

बताते चलें कि भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इससे पहले भी कई ट्रेनों को शुरू करने का भी एलान किया है।

– मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद शताब्दी स्पेशल (ट्रेन संख्या 02009/02010) 28 जून से चलेगी। हालांकि यह ट्रेन रविवार को छोड़कर बाकी दिन चला करेगी।
– मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद स्पेशल ( ट्रेन नंबर 02933/02934) 28 जून से हफ्ते के सातों दिन चलेगी।
– बांद्रा टर्मिनस-भुसवाल खानदेश स्पेशल ( ट्रेन संख्या 09013/09014) 29 जून 2021 से संचालित होगी। यह ट्रेन हर मंगलवार, गुरुवार और रविवार के दिन चलाई जाएगी।
– बांद्रा टर्मिनस-भगत कोठी स्पेशल (ट्रेन संख्या 09043/09044) का संचालन 1 जुलाई, 2021 से हो रहा है। ये ट्रेन हर गुरुवार को और शुक्रवार को चलाई जाएगी।
– बांद्रा टर्मिनस-महुवा स्पेशल (ट्रेन नंबर 09293/09294) 30 जून 2021 से वहीं 09294 1 जुलाई, 2021 से प्रत्येक गुरुवार को चलाई जाएगी।

– हापा-मडगांव सुपरफास्ट स्पेशल (- ट्रेन संख्या 02908/02907) 30 जून से हर बुधवार को चलेगी, वहीं ट्रेन संख्या 02907 मडगांव-हापा स्पेशल 2 जुलाई से शुक्रवार को संचालित होगी।
– इंदौर-दौंड स्पेशल (ट्रेन संख्या 02944/02943) 28 जून 2021 से बुधवार को छोड़कर हर दिन चलाई जाएगी। वहीं, ट्रेन संख्या 02943 गुरुवार को छोड़कर बाकी सभी दिन चला करेगी
– इंदौर-उधमपुर स्पेशल (ट्रेन संख्या 09241/09242) 5 जुलाई से हर सोमवार और 09242 उधमपुर-इंदौर स्पेशल 7 जुलाई से हर बुधवार को संचालित होगी।
– भावनगर-कोचुवेली स्पेशल (ट्रेन संख्या 09260/09259) 29 जून से हर मंगलवार और ट्रेन नंबर 09259 1 जुलाई से हर गुरुवार को संचालित होगी।
– पोरबंदर-कोचुवेली स्पेशल (ट्रेन संख्या 09262/09261) 1 जुलाई से हर गुरुवार जबकि ट्रेन संख्या 09261 4 जुलाई से प्रत्येक रविवार को संचालित होगी।
– पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल ( ट्रेन संख्या 09263/09264) 29 जून से हर मंगलवार और शनिवार को और ट्रेन संख्या 09264 दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई से प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को संचालित होगी।
– डॉ अंबेडकर नगर-यशवंतपुर स्पेशल (ट्रेन संख्या 09301/09302) हर रविवार और ट्रेन नंबर 09302 29 जून से प्रत्येक मंगलवार को पटरी पर दौड़ेगी।

– इंदौर-चंड़ीगढ़ स्पेशल (ट्रेन संख्या 09307/09308) 1 जुलाई से प्रत्येक गुरुवार और ट्रेन संख्या 09308 2 जुलाई से प्रत्येक शुक्रवार को संचालित होगी।
– इंदौर-अमृतसर स्पेशल (ट्रेन संख्या 09325/09326) 29 जून से हर मंगलवार और शुक्रवार को और ट्रेन नंबर 09326 1 जुलाई से प्रत्येक गुरुवार और रविवार को पटर पर दोड़ेगी।
– इंदौर-कोचुवेली स्पेशल (ट्रेन संख्या 09332/09331) 29 जून, 2021 से हर मंगलवार को और ट्रेन नंबर 09331 स्पेशल ट्रेन 2 जुलाई, 2021 से हर शुक्रवार को संचालित होगी।
– इंदौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल (ट्रेन संख्या 09337/09338) 27 जून, 2021 से प्रत्येक रविवार और ट्रेन संख्या 09338 28 जून से प्रत्येक सोमवार को संचालित होने जा रही है।