Indian Railways, IRCTC: कोरोना की दूसरी लहर के धीमा होने के बाद से ही भारतीय रेलवे द्वारा लगातार नई ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया जा रहा है। कई ट्रेनें ऐसी हैं जिनकी सेवाएं कम यात्री संख्या के चलते लॉकडाउन के दौरान खत्म कर दी गई थी।

पैसेंजर ट्रेनों के अलावा रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों के संचालन के फैसले भी लिए जा रहे हैं। रेलवे द्वारा इसी कड़ी में अब पांच जुलाई से 7 स्पेशन ट्रेनों का संचालन होने जा रहा है।

ट्रेन में सफर की है तैयारी? सामने आई ये अहम जानकारी

04069/04070 जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल – जोगबनी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
04066/04065 आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
04533/04534 बरौनी-अंबाला कैंट-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
04697/04698 बरौनी-जम्मू-बरौनी मौर्यध्वज सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
04697/04698 बरौनी-जम्मू -बरौनी मौर्यध्वज सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
04687/04688 सहरसा-अमृतसर-सहरसा गरीब रथ स्पेशल ट्रेन
04073/04074 गया-आनंदविहार टर्मिनल-गया गरीब रथ स्पेशल ट्रेन
04059/04060 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल- मुजफ्फरपुर गरीब रथ स्पेशल ट्रेन

बता दें कि ट्रेन में सफर के लिए रेलवे कोविड नियमों का पालन करना अनिवार्य है। यात्रियों को सफर के दौरान मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है। ट्रेन में सफर के लिए कई राज्यों ने कोविड नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट को अनिवार्य कियाट्रेन में सफर के लिए रेलवे कोविड नियमों का पालन करना अनिवार्य है। यात्रियों को सफर के दौरान मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है। हुआ है। कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार को फैसला लिया है कि केरल से आने वाले यात्रियों को कोविड-नेगेटिव रिपोर्ट दिखाई होगी।

राज्यों द्वारा आरटी-पीसीआर की जांच रिपोर्ट रेल सफर के लिए अनिवार्य होने से यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। रिपोर्ट आने में 2 से तीन दिन तक का वक्त लग जाता है। बताया जा रहा है कि रेलवे द्वारा कोविड रिपोर्ट के बजाय कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर विचार कर रहा है।