रेल मंत्रालय ने ट्रेनों का नया टाइम टेबल सोमवार को जारी कर दिया है। इसमें 500 मेल एक्‍सप्रेस की रफ्तार बढ़ी है और अब ये ट्रेनें डेस्टिनेशनल पर लोगों को 10 से 70 मिनट पहले पहुंचाएगी। इसके अलावा, सुपरफास्‍ट कैटेगरी में 130 ट्रेनों (65 जोड़ी) को शामिल किया गया है। रेल मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा कि इस नए टाइम टेबल से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। यह नया टाइम टेबल 1 अक्‍टूबर 2022 से प्रभावी है।

कुल मिलाकर सभी ट्रेनों की औसत गति में लगभग 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वर्ष 2022-23 के दौरान मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए भारतीय रेलवे का टाइम टेबल करीब 84 प्रतिशत है, जो 2019-20 के दौरान प्राप्त लगभग 75 फीसदी टाइम टेबल से लगभग 9 प्रतिशत अधिक है।

भारतीय रेलवे की ओर से करीब 3,240 एक्‍सप्रेस ट्रेन चलाया जाता है, जिसमें वंदे भारत एक्सप्रेस, गतिमान एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, हमसफ़र एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस, अंत्योदय एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, युवा एक्सप्रेस, उदय एक्सप्रेस जैसे ट्रेन शामिल हैं।

इसके अलावा, रेलवे की ओर से करीब 3,000 यात्री ट्रेनें और 5,660 उपनगरीय ट्रेनें संचालित की जाती है। वहीं हर दिन सफर करने वाले यात्रियों की संख्या लगभग 2.23 करोड़ है। वर्ष 2021-22 के दौरान 106 नई सेवाएं शुरू की गईं हैं और 212 सेवाओं का विस्तार किया गया, जबकि 24 सेवाओं की आवृत्ति बढ़ाई गई।

प्रीमियम ट्रेनों का विस्‍‍तार

भारतीय रेलवे का प्‍लान प्रीमियम ट्रेनों का विस्‍तार करना भी है। वर्तमान में वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेनें नई दिल्‍ली-वाराणसी और नई दिल्‍ली-कटरा के बीच चल रही हैं। वहीं एक और वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन गांधीनगर और मुंबई सेंट्रल के बीच 30 सितंबर से शुरू की गई है। वहीं तेजस एक्सप्रेस की सेवाओं का भी प्रसार किया जा रहा है, अभी भारतीय रेलवे में तेजस एक्सप्रेस की 7 जोड़ी सेवाएं चालू हैं।

देर से चलने वाली ट्रेनों के समय में सुधार

समय की पाबंदी में सुधार के लिए समय सारिणी में आवश्यक परिवर्तन किए गए हैं। पूर्व-कोविड (2019-20) के दौरान समय की पाबंदी की तुलना में ठोस प्रयासों के कारण एक्सप्रेस ट्रेनों की समय में लगभग 9 प्रतिशत का सुधार हुआ है।

नया टाइम टेबल यहां से कर सकते हैं डाउनलोड

ट्रेन टाइम टेबल को ऑनलाइन तरीके से IRCTC की वेबसाइट (irctc.co.in और irctctourism.com) से डाउनलोड किया जा सकता है।