Indian Railways IRCTC News in Hindi: रेलवे के गार्ड अब ‘ट्रेन मैनेजर’ कहलाएंगे। हालांकि, उनका काम और वेतनमान पहले जैसा ही रहेगा। यह जानकारी शुक्रवार (14 जनवरी, 2022) को एक आधिकारिक आदेश में दी गई।
अधिकारियों ने बताया कि रेल कर्मचारी संघों की लंबे समय से मांग थी कि ट्रेन के सुरक्षित परिचालन के प्रभारी गार्ड के पदनाम में बदलाव किया जाए।रेलवे बोर्ड ने एक आदेश में गार्ड को ‘ट्रेन मैनेजर’ के तौर पर नया नाम देने के निर्देश जारी किए हैं। असिस्टेंट गार्ड को ‘असिस्टेंट पैसेंजर ट्रेन मैनेजर’ और सीनियर पैसेंजर गार्ड को ‘सीनियर पैसेंजर ट्रेन मैनेजर’ नाम दिया गया है।
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष के पद पर सीईओ के पद को जोड़ने के बाद रेलवे ने कॉरपोरेट छवि बदलाव को प्रभावित करने के बाद नया स्वरूप दिया। अधिकारियों के अनुसार, रेलवे निजी कंपनियों को ट्रेनों के संचालन की अनुमति देने की योजना बना रहा है। नामकरण में ये बदलाव स्वाभाविक हैं और रेलवे के आधुनिकीकरण के अनुरूप हैं।

अधिकारियों ने यह भी कहा कि मांग यह थी कि मौजूदा पदनाम ‘ट्रेन गार्ड’ पुराना हो गया है। उन्होंने कहा कि ट्रेनों के गार्ड अपनी-अपनी ट्रेनों के प्रभारी होते हैं।
एक अफसर ने बताया- इसलिए, यह काफी उपयुक्त होगा कि ट्रेन गार्ड के मौजूदा पदनाम को ‘ट्रेन मैनेजर’ में बदल दिया जाए जो बिना किसी वित्तीय प्रभाव के उनके लिए एक सम्मानजनक पदनाम होगा, ताकि वे समाज में एक सम्मानजनक जीवन जी सकें।
आपको बता दें कि ट्रेन गार्ड जो कि अब ट्रेन मैनेजर कहलाएंगे, वे किसी भी ट्रेन में सबसे अंतिम छोर पर तैनात रहते हैं। ये ट्रेन के संचालन के प्रभारी होते हैं और किसी भी चीज के लिए पूरी संरचना की जांच करते हैं, जो इसे खतरे में डाल सकती है। उनकी अनुमति के बिना ट्रेन नहीं चल सकती।
वैसे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के कार्यकाल में नाम बदलने की रीत नई नहीं है। इससे पहले, देश के कई रेलवे स्टेशंस के नाम बदले जा चुके हैं।