फेस्टिवल सीजन के दौरान भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है। यह ट्रेनें अलग-अलग रूटों पर चलाई जाएंगी। ऐसे में अगर दिवाली और छठ के लिए सफर करने जा रहे हैं और आपको कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है तो इन ट्रेनों में कंफर्म टिकट बुक करा सकते हैं। दरअसर, यात्रियों के लिए सुगम और आराम सफर के लिए मध्य रेलवे की ओर से त्योहारी सीजन के दौरान तीन विशेष ट्रेन चलाया जाएगा।
मध्य रेलवे ने कहा कि तीन स्पेशल फेस्टिलव सीजन की ट्रेनें मुंबई-मंगलुरु जंक्शन, मडगांव जंक्शन और पुणे-अजनी के बीच चलेंगी। यहां ट्रेनों के टाइमिंग और रूट के बारे में जानकारी दी गई है।
मुंबई-मंगलुरु जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
01185 स्पेशल 21 अक्टूबर से 11 नवंबर (चार ट्रिप) तक हर शुक्रवार को रात 10:15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी और अगले दिन शाम 5:05 बजे मंगलुरु जंक्शन पहुंचेगी। जबकि 01186 स्पेशल 22 अक्टूबर से 21 नवंबर (4 ट्रिप) तक प्रत्येक शनिवार को मंगलुरु जंक्शन से शाम 6:45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 11.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
मुंबई-मडगांव जंक्शन वीकली स्पेशल ट्रेन
01187 स्पेशल ट्रेन 16 अक्टूबर से 13 नवंबर (5 ट्रिप) तक हर रविवार को रात 10:15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12.30 बजे मडगांव जंक्शन पहुंचेगी। जबकि 01188 स्पेशल ट्रेन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर (5 ट्रिप) तक प्रत्येक सोमवार दोपहर 1:30 बजे मडगांव जंक्शन से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 11:45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
पुणे जंक्शन-अजनी सुपरफास्ट वीकली स्पेशल ट्रेन
01189 स्पेशल 18 अक्टूबर से 29 नवंबर (7 ट्रिप) तक हर मंगलवार को पुणे जंक्शन से दोपहर 3:15 बजे चलेगी और अगले दिन 04.50 बजे अजनी पहुंचेगी। 01190 स्पेशल ट्रेन 19 अक्टूबर से 30 नवंबर (7 ट्रिप) तक अजनी से हर बुधवार शाम 7:50 बजे चलेगी और अगले दिन 11.35 बजे पुणे जंक्शन पहुंचेगी।
179 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें
गौरतलब है कि अभी हाल की में भारतीय रेलवे ने 179 स्पेशल ट्रेनें चलाई है और यह ट्रेनें दिल्ली से बिहार-यूपी के अलावा, अन्य राज्योंं के शहरों के लिए चलाया जा रहा है। साथ ही वापसी के लिए भी इन ट्रेनों को चलाया जा रहा है। आप कंफर्म टिकट की बुकिंग कराना चाहते हैं तो इन ट्रेनों में बुकिंग करा सकते हैं।