भारत की 5वीं वंदे भारत ट्रेन में सफर कर इंतजार अब समाप्त होने वाला है। भारतीय रेलवे की ओर से इसका ट्रायल चेन्नई के एमजी रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर शुरू किया गया। वंदे भारत दक्षिण भारत की पहली स्वदेशी निर्मित हाई स्पीड वाली ट्रेन होगी, जिसे 11 नवंबर से शुरू किय जाएगा। इस ट्रेन को चेन्नई से मैसुरु के बीच में दौड़ाया जाएगा।
11 नवंबर, 2022 से चलने वाली यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के हाई स्पीड की बात करें तो यह 180 से 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। वंदे भारत की यह पांचवी ट्रेन ट्रेन 6 घंटे 40 मिनट में लगभग 497 किमी की दूरी तय करेगी और सप्ताह में छह दिन चलेगी।
कौन कौन सी मिलेंगी सुविधाएं
ट्रेन के सभी 16 डिब्बों में स्वचालित दरवाजे लगे हैं, जो मेट्रो की तरह ही अपने आप ही खुल जाएंगे और चलने से पहले ही बंद हो जाएंगे। इसमें जीपीएस आधारित ऑडियो-विजुअल यात्री सूचना प्रणाली भी होगी। इसके अलावा, ऑनबोर्ड हॉटस्पॉट वाई-फाई और बहुत ही आरामदायक बैठने की सुविधा है। इसके साथ ही वंदे भारत ट्रेन में घूमने वाले चेयर भी होंगे।
किस रूट पर चलेगी यह सुपरफास्ट ट्रेन
ट्रेन एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से सुबह 5:50 बजे प्रस्थान करेगी और सुबह 10:25 बजे बेंगलुरु सिटी जंक्शन पर पहुंचेगी। इसके बाद, बेंगलुरु से यह सुबह 10:30 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 12:30 बजे अपने लास्ट स्टॉपेज मैसूर को पहुंच जाएगी।
पीएम दिखाएंगे हरी झंडी
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 11 नवंबर को बेंगलुरु की अपनी यात्रा के दौरान देश की पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी 5,000 करोड़ रुपये की लागत से बने केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दूसरे टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। वह राज्य की अपनी यात्रा के दौरान बेंगलुरु के संस्थापक नादप्रभु केम्पेगौड़ा की 108 फुट ऊंची प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे।
कहां कहां पर चल रही बाकी की 4 वंदे भारत ट्रेनें
गौरतलब है कि वंदे भारत हाई-स्पीड ट्रेन इससे पहले दिल्ली-वाराणसी, मुंबई-गांधीनगर, नई दिल्ली से माता वैष्णव देवी के स्थान कटरा और नई दिल्ली से अंदौरा के बीच चलाई जा रही है। अंदौरा शहर हिमाचल प्रदेश में स्थित है।