भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। रेलवे कोविड-19 के दौरान बंद किए गए कंबल और चद्दर सेवा को अब फिर से शुरू करने जा रहा है। भारतीय रेलवे की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि यात्रियों के लिए कंबल और चद्दर एसी बोगियों (AC Coach) में दी जाने वाली सेवा (जो कोविड काल से पहले दिया जाता था) शुरू की जा रही है।

COVID-19 के कारण संक्रमण का प्रभाव पूरे देश रहा था। 2020 में रेलवे सेवाएं ठप हो चुकी थी, इस बीच यात्रियों को सुविधा के लिए स्‍पेशल ट्रेनें चलाई गईं थीं। कोविड के कारण ही एसी बोगियों में दी जाने वाली कंबल और अन्‍य सेवाएं भी बंद कर दी गई थी। लेकिन अब भारतीय रेलवे की ओर से इस सेवा को फिर से जारी करने जा रहा है। रेलवे जोन के महाप्रबंधकों को दिए गए आदेश में कहा गया है कि यह सेवाएं तत्‍काल प्रभाव से शुरू किया जाए। इससे लोगों को लिनन (सीटो पर दिया जाने वाला चद्दर) और कंबल प्रदान करना फिर से मिलेगा।

जनरल सीटों पर भी शुरू कर सकेंगे सफर
वहीं रेलवे ने कुछ दिन पहले ही यात्रियों को बड़ी सुविधा देते हुए समान्‍य बोगियों में जनरल टिकट पर सफर करने की भी अनुमति दे दी थी। यानी कि अब यात्री बिना रिजर्वेशन टिकट के भी सफर कर सकेंगे। हालाकि टिकट बुकिंग करने कराने के विकल्‍प को समाप्‍त नहीं किया गया है। अगर आप टिकट बुकिंग कराते है और कंफर्म नहीं भी रहती है तो भी सफर कर सकेंगे। जबकि खिड़की काउंटर से भी जनरल टिकट लेकर सफर कर सकेंगे।

क्‍या क्‍या शुरू हुई हैं सेवाएं
कोविड काल के बाद से एक के बाद एक सेवाएं फिर से शुरू की जा रही हैं। स्‍पेशल ट्रेनों को बंद कर समान्‍य ट्रेनों को चालू किया जा चुका है। वहीं रेलवे में खाना देने की सुविधा को भी अनुमति मिली है। इसके अलावा जनरल टिकट पर सफर और यात्रियों की क्षमता को भी बढ़ा दिया गया है। वहीं अब रेलवे ने चद्दर और कंबल सुविधा भी लोगों के लिए शुरू कर रही है। वहीं अन्‍य सेवाओं को जल्‍द ही बहाल किया जा सकता है।