प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी मोतिहारी में 7000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी मोतिहारी से चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इस बीच खुशखबरी यह भी है कि बिहार के मोतिहारी से दिल्ली तक का सफर और भी आसान हो जाएगा। बापूधाम मोतिहारी से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवा का शुभारंभ 18 जुलाई 2025 को होने जा रहा है।

4 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी

यह ट्रेन 18 जुलाई को सुबह 11:45 बजे मोतिहारी से चलेगी और अगले दिन सुबह 10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पर पहुंचेगी। इस ट्रेन में जनरल और स्लीपर क्लास बोगियां है। इसके अलावा एक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन राजेंद्र नगर टर्मिनल से नई दिल्ली के लिए प्रतिदिन चलेगी। वहीं दरभंगा से लखनऊ के लिए और मालदा टाउन से लखनऊ के लिए भी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाएंगे।

जानें क्या है रूट

मोतिहारी से चलने वाली ट्रेन सगौली जंक्शन, बेतिया, नरकटियागंज, हरी नगर, बगहा, सिसवा बाजार, कप्तानगंज जंक्शन, गोरखपुर जंक्शन, बस्ती, मनकापुर, गोंडा जंक्शन, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद होते हुए आनंद विहार पहुंचेगी। वहीं राजेंद्र नगर से चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 11:45 पर चलेगी। ट्रेन पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सूबेदारगंज, गोविंदपुरी, गाजियाबाद होते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी। ट्रेन नई दिल्ली अगले दिन सुबह 4 बजे पहुंचेगी।

इस रूट की वंदे भारत का वाराणसी तक हुआ विस्तार, जानिए टाइमिंग – स्टॉपेज और किराया

क्या है अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की खासियत?

अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को सामान्य और स्लीपर क्लास के यात्रियों के लिए डिजाइन किया गया है। इस एक्सप्रेस ट्रेन को शुरू करने का उद्देश्य आम नागरिकों को तेज, सुरक्षित, किफायती और सम्मानजनक ट्रेन यात्रा की सुविधा मिले। यह ट्रेन पूरी तरह से मेक इन इंडिया टेक्नोलॉजी पर आधारित है।

अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं सभी सीटों पर मोबाइल चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है। इस ट्रेन में झटका कम लगेगा, स्प्रिंग बॉडी बनाई गई है। इस ट्रेन में फ्लोर पर रेडियम स्ट्रिप्स लगाई गई है जिससे रात में भी सुरक्षित आवाजाही रहेगी। इस ट्रेन में दिव्यांगजनों के लिए डेडीकेटेड टॉयलेट भी दिया गया है।