भारतीय रेलवे समय-समय पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्‍पेशल ट्रेनों का संचालन करता है। अब इसी के मद्देनजर, रेलवे की वेस्‍टर्न जोन ने इंदौर और नई दिल्ली के बीच 2 नई “त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों” की शुरुआत की है। यह दो नई ट्रेनें नई दिल्ली SF एक्‍सप्रेस (20957) और इंदौर SF एक्सप्रेस (20958) नई दिल्ली और इंदौर के बीच चलेंगी।

नई दिल्ली एसएफ एक्सप्रेस (20957) बुधवार शाम 4:45 बजे इंदौर से रवाना होगी और गुरुवार सुबह 5 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। जबकि इंदौर सुपरफास्‍ट एक्सप्रेस (20958) गुरुवार को नई दिल्ली से शाम 7:15 बजे प्रस्थान करेगी और शुक्रवार को सुबह 6:45 बजे पहुंचेगी। दोनों ट्रेनें बरनगर, रतलाम, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर और मथुरा स्टेशनों पर रुकेंगी। ट्रेन संख्या 20957 के लिए बुकिंग सभी यात्री रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट के माध्यम से की जा सकती है।

वेस्‍टर्न रेलवे ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि “यात्रियों की सुविधा के लिए, पश्चिम रेलवे ने इंदौर और नई दिल्ली के बीच एक त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस शुरू की है। ट्रेन नंबर 20957 की बुकिंग पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर की जा सकेगी।” इसका मतलब है कि इन रूटों पर सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, वे आसानी से इन ट्रेनों में टिकट बुकिंग कराकर सफर कर सकेंगे।

एक्‍स्‍ट्रा गणपति स्पेशल ट्रेन चलाएगा वेस्‍टर्न रेलवे

वेस्‍टर्न रेलवे ने यह भी घोषणा की है कि वह 25 अगस्त से उधना और मडगांव स्टेशन के बीच अतिरिक्त गणपति स्पेशल ट्रेन चलाएगा। रेलवे ने यह फैसला यात्रियों की सुविधा और उनकी बढ़ती संख्‍या के मद्देनजर लिया है। इन रूट पर दो स्‍पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसकी ट्रेन संख्‍या 09020 और 09019 है और यह विशेष किराए पर चलेंगी।

पश्चिम रेलवे ने ट्वीट किया कि ट्रेन नंबर 09020 के लिए बुकिंग 25 अगस्त से पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। पश्चिम रेलवे ने कहा कि ‘गणपति महोत्सव के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे उधना और मडगांव स्टेशन के बीच विशेष किराए पर अतिरिक्त गणपति स्पेशल ट्रेन चलाएगा। ट्रेन नंबर 09020 की बुकिंग 25 अगस्त, 2022 से पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट से की जा सकती है।