भारतीय रेलवे से सफर करना सबसे अधिक सुविधाजनक माना जाता है। रेलवे यात्रियों को कई ऐसी सुविधा प्रोवाइड कराती है, जो यात्रियों के लिए फायदेमंद होता है। ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग से लेकर टिकट पर रिफंड जैसी सुविधा यात्रियों को आसानी से मिल जाती है। IRCTC की वेबसाइट के माध्‍यम से यात्रा के दौरान बीमा और तत्‍काल कंफर्म टिकट ली जा सकती है।

वहीं अगर आप टिकट रिजर्वेशन कराने के बाद भी ट्रेन से सफर नहीं कर रहे हैं तो आपके पास रिफंड लेने का विकल्‍प होगा। यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टीडीआर भरकर टिकट पर रिफंड ले सकते हैं। इसके साथ ही टिकट कैंसिल होंने या ट्रेन कैंसिल होने पर भी आपको रिफंड मिलता है। इसके अलावा अगर आपकी ट्रेन लेट होती है तो भी आप बिना सफर किए टिकट पर रिफंड ले सकते हैं।

ट्रेन डायवर्ट होती है तो भी ले सकते हैं रिफंड

रेलवे की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, अगर आपके ट्रेन रूट को डायवर्ट किया गया है और आपके स्‍टेशन से होकर ट्रेन नहीं गुजरती है तो आप ट्रेन टिकट पर रिफंड पा सकते हैं। हालाकि इसके लिए आपको 72 घंटे में TDR फाइल करना होगा।

क्‍या होता है TDR

टीडीआर का मतलब ‘टिकट डिपॉजिट रिसिप्‍ट’ है, जो इंडियन रेलव या आईआरसीटीसी (Indian Railway IRCTC) से बुकिंग किए गए टिकट पर रिफंड क्‍लेम करने का प्रॉसेस है। टीडीआर फाइल करने के लिए आप IRCTC की वेबसाइट पर जा सकते हैं। रिफंड पाने में 60 दिन तक का समय लग सकता है।

यहां क्लिक कर जानें TDR कैसे करें फाइल

कैसे मिलेगा रिफंड

रेलवे की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक टीडीआर फाइल करने के बाद रेलवे की ओर से आपको ई-मेल और एसएमएस के माध्‍यम टिकट कैंसिल की जानकारी दी जाती है। साथ ही यह भी बताया जाता है कि 60 दिनों के अंतद आपका रिफंड वापस कर दिया जाएगा। रेलवे की ओर से कुछ चार्ज की कटौती के साथ रिफंड दिया जाता है।