भारतीय रेलवे के लिए सुविधाएं उपलब्‍ध कराने वाली संस्‍था आईआरसीटीसी (Indian Railway IRCTC) ने घूमने के शौकीन लोगों के लिए खास टूर पैकेज लेकर आती रहती है। अब भारतीय रेलवे की ओर से एक और टूर पैकेज पेश किया गया है, अगर आप अक्‍टूबर में घूमने का प्‍लान कर रहे हैं और केरला के कई जगहों का भ्रमण करना चाहते हैं तो IRCTC की ओर से 6 रात और 7 दिनों को टूर पैकेज लाया गया है।

इस टूर पैकेज के अंतर्गत यात्रियों को खाने से लेकर घूमने के लिए गाड़ी और ठहरने के लिए होटल आदि सुविधाएं दी जाएंगी। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) स्वतंत्रता के 75वें वर्ष और “देखो अपना देश” कार्यक्रम के तहत एक शानदार और किफायती हवाई यात्रा पैकेज पेश किया गया है।

कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका

यात्रा की शुरुआत लखनऊ से होगी, जो यात्रियों को कोयंबटूर, मुन्नार, थेक्कडी और एलेप्पी लेकर जाएगी। आईआरसीटीसी की ओर से यात्रा के दौरान खाने, ठहरने के लिए होटल, नाश्‍ता आदि की व्‍यवस्‍था आईआरसीटीसी की ओर से कराया जाएगा। IRCTC की ओर से दी गई ट्विटर अकाउंट पर जानकारी के अनुसार, लखनऊ से लोगों को हवाई मार्ग से ले जाया जाएगा।

कितना पड़ेगा कुल खर्च

ट्रिपल ऑक्यूपेंसी का विकल्प चुनने वाले प्रति व्यक्ति पैकेज की लागत 47,200 रुपए है। डबल ऑक्यूपेंसी के लिए, खर्च 49,900 रुपए होगा और सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए खर्च 64,200 रुपए होगा। बिस्तर के साथ 5-11 वर्ष की आयु के बच्चे के लिए 40,550 रुपए है। बिस्तर के बिना, एक ही बच्चे के पैकेज की कीमत 38,100 रुपए और 2-5 वर्ष की आयु के बच्चे के लिए, बिना बिस्तर के पैकेज की कीमत 28,050 रुपए होगी।

15 अक्‍टूबर से शुरू होगी यात्रा

यह यात्रा 15 अक्टूबर 2022 से लखनऊ से शुरू होगी और 22 अक्‍टूबर 2022 को समाप्‍त हो जाएगी। यात्रियों को नाश्‍ता और रात का खाना मिलेगा। लखनऊ हवाई अड्डे से सुबह 10.05 बजे से सफर शुरू होगा। अगर आप सफर के लिए बुकिंग कराना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर टिकटों की बुकिंग करा सकते हैं।