भारतीय रेलवे ग्राहकों के सुविधा के लिए स्‍पेशल ट्रेन चलाता है ताकि आने जाने में यात्रियों को कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। इसी बीच में भारतीय रेलवे समर स्‍पेशल ट्रेन भी चलाने जा रहा है। मध्य रेलवे ने शनिवार को जानकारी दी है कि वह पुणे-जयपुर/करमाली के बीच 5 समर स्पेशल के 96 फेरे चलाएगा।

यह ट्रेन अगले महीने से मुंबई-शालीमार, पनवेल-करमाली और नागपुर-मडगांव के लिए चलेंगी। रेलवे के अनुसार, ये ट्रेनें आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट irctc.co.in पर विशेष ट्रेन 01403/01404, 01405/01406, 01201/01202 और सुपरफास्ट एसी स्पेशल के लिए ट्रेन नंबर 01401 और 01019 को विशेष शुल्क पर 19 मार्च से बुकिंग के लिए खोल दिया गया है। अगर आप इन रूटों पर सफर करने के बारे में सोच रहे हैं तो फटाफटा टिकट बुक कर लें।

रेलवे ने दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को अपनी सुरक्षा और दूसरों की सुरक्षा के लिए कोविड के उचित व्यवहार का पालन करना होगा।

कौन- कौन सी ट्रेनें चलाई जाएंगी

  • ट्रेन संख्‍या- 01019 स्पेशल 12 अप्रैल से 14 जून तक मंगलवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 20.15 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 05.15 बजे शालीमार पहुंचेगी।
  • ट्रेन संख्या 01020 विशेष 14 अप्रैल से 16 जून तक प्रत्येक गुरुवार को शालीमार से 17.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 23.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
  • 01405 स्पेशल ट्रेन 9 अप्रैल से 4 जून तक प्रत्येक शनिवार को पनवेल से 22.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.00 बजे करमाली पहुंचेगी।
  • 01406 विशेष ट्रेन 9 अप्रैल से 4 जून तक प्रत्येक शनिवार को करमाली से 09.20 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 20.00 बजे पनवेल पहुंचेगी।
  • ट्रेन संख्या 01403 स्पेशल 8 अप्रैल से 3 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को पुणे से 17.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.00 बजे करमाली पहुंचेगी।
  • 01404 स्पेशल ट्रेन 10 अप्रैल से 5 जून तक प्रत्येक रविवार को करमाली से 09.20 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23.35 बजे पुणे पहुंचेगी।
  • ट्रेन संख्या 01401 स्पेशल 12 अप्रैल से 14 जून तक प्रत्येक मंगलवार को पुणे से 00.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23.10 बजे जयपुर पहुंचेगी।
  • ट्रेन नंबर 01402 स्पेशल 13 अप्रैल से 15 जून तक प्रत्येक बुधवार को जयपुर से 00.35 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 20.00 बजे पुणे पहुंचेगी।
  • 01201 स्पेशल ट्रेन 9 अप्रैल से 11 जून तक प्रत्येक शनिवार को नागपुर से 15.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17.30 बजे मडगांव पहुंचेगी।
  • ट्रेन संख्या 01202 स्पेशल 10 अप्रैल से 12 जून तक प्रत्येक रविवार को मडगांव से 20.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.10 बजे नागपुर पहुंचेगी।