भारत में इलेक्ट्रिक वाहन को लेकर क्रेज बढ़ा है। पिछले साल 2021 में अधिक इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्‍च किए गए और 2022 में कई और इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्‍च होने को तैयार हैं। इसका कारण यह है कि राज्‍य सरकारों द्वारा इलेक्ट्रिक वाहन पर सब्स‍िडी दी जा रही है। साथ में बेहतर बैट्री बैकअप और नए फीचर्स ग्राहकों को अपनी ओर लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक टू-व्‍हीलर वाहन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां बताए जा रहे पांच सुझाव आपको जरुर जानने चाहिए।

सब्स‍िडी देने वाले टू- व्‍हीलर वाहन
केंद्र और राज्‍य सरकारों द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण और उपयोग पर जोर दिया जा रहा है। ऐसे में अगर आप एक इलेक्ट्रिक स्‍कूटर या बाइक लेने के बारे में सोच रहे हैं तो उसके दाम के बारे में जानना चाहिए और साथ में यह भी जानना चाहिए किसपर कितना तक की सब्स‍िडी दी जा रही है। संशोधित FAME-II सब्सिडी 15,000 रुपये प्रति kWh बैटरी क्षमता का लाभ दे रही है।

ऑफर पर जरुर दे ध्‍यान
सबसे जरुरी और अहम बात यह है कि अगर आप इलेक्ट्रिक टू व्‍हीलर वाहन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको वाहन के दाम के बारे में जरुर ध्‍यान दिया जा सकता है। आप अपने बजट के हिसाब से इलेक्ट्रिक वाहन का चयन कर सकते हैं। साथ में सब्सिडी की भी गणना कर सकते हैं। फिलहाल गुजरात सरकार 10,000 रुपये प्रति kWh का लाभ दे रही है। इसी तरह, महाराष्ट्र ने भी मार्च 2022 तक 1.5 लाख रुपये तक के प्रोत्साहन की शुरुआत की है। यहां तक ​​कि राजस्थान सरकार भी ईवी खरीदारों को लाभ देती है।

क्या है रेंज?
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदते समय रेंज आपकी चिंताओं में से एक होगी। आप अपनी आवश्‍यकता अनुसार ईवी का चयन कर सकते हैं, जो आपको कम दाम में एक अच्‍छी रेंज देती हों। अगर आप लंबी दूरी के लिए इलेक्ट्रिक वाहन को नहीं लेना चाहते हैं तो कम बजट में 80 किलोमीटर के नीचें रेंज देने वाले इलेक्ट्रिक स्‍कूटर का चयन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 30 हजार से अधिक Aadhar Card बनाने वाला गैंग पकड़ा गया, कहीं आपका तो दस्‍तावेज नहीं है फेक, ऐसे करें पहचान

चार्जिंग व बैट्री
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर चार्जिंग प्‍वाइंट भी तेजी से बढ़ रहे हैं। ओला इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी और टोर्क मोटर्स जैसी कंपनियां कई शहरों में इलेक्ट्रिक चार्जिंग लगा रही हैं। आपको कुछ ऐसे इलेक्ट्रिक स्‍कूटर का चयन करना चाहिए जो आसानी से चार्ज हो जाए या फिर आप एक होम चार्जर से चार्ज होने वाले इलेक्ट्रिक वाहन का चयन कर सकते हैं। इसके अलावा आप रिमूवेबल बैट्री वाले इलेक्ट्रिक वाहन का चयन कर सकते हैं। इसका फायदा आप बैट्री को बाहर निकालकर अलग से चार्ज करा सकते हैं। बाउंस इन्फिनिटी ई1 भारतीय बाजार में सब्सक्रिप्शन के रूप में बैट्री पेश करने वाला पहला उत्पाद है।

सुरक्षित वाहन
इसके अलावा अगर आप इलेक्ट्रिक वाहन खरीद रहे हैं तो वाहन की सड़क पर सुरक्षा पर जरुर ध्‍यान देना चाहिए। ब्रेकडाउन की स्थिति में या यदि आप चार्ज से बाहर हो जाते हैं, तो आप हमेशा अपनी डीलरशिप/ईवी कंपनी को कॉल कर सकते हैं और उन्हें वाहन को निकटतम सर्विस/चार्ज स्टेशन पर ले जाने के लिए कह सकते हैं। एथर, टीवीएस, ओला इलेक्ट्रिक और कई अन्य कंपनियां सदस्यता के आधार पर सहायता प्रदान करती हैं।

सुविधाओं पर दें ध्‍यान
लगभग सभी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स में आपकी ज़रूरत से ज़्यादा फ़ीचर्स होते हैं। जबकि राइडिंग मोड, रिवर्स असिस्ट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी प्रमुख विशेषताएं आम हैं, इसमें वॉक मोड, क्रूज़ कंट्रोल और एक सुविधा संपन्न मोबाइल एप्लिकेशन से संचालित हो, जिस पर ध्यान देना चाहिए।