यूज्ड कारें (Used Cars) का कॉन्सेप्ट आज कल युवाओं को खूब लुभा रहा है। वजह- ये काम की होने के साथ दाम के मामले में फिट बैठती हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि जिस ढाई-तीन लाख के बजट में आप नई मोटरसाइकिल लेने का प्लान करते हैं, उस रकम के आस-पास आपको कुछ साल चली हुईं गाड़ियां (Second Hand Cars) मिल सकती हैं। आज हम कुछ ऐसी ही सेकेंड हैंड गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में जानने के बाद शायद आप नई कार/बाइक लेने का अपना मन बदल लें:

दिल्‍ली-एनसीआर में ह्युंदै (Huyndai) की ईओएन ऐरा (EON Era) 1.55 लाख रुपए में बेची जा रही है। 2011 मॉडल की यह कार 62,500 किमी चली है। फर्स्‍ट ओनर और सिल्वर वेरियंट वाली यह पेट्रोल गाड़ी महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस से खरीदी जा सकती है। कंपनी की वेबसाइट पर इसके अलावा टोयोटा (Toyota) की फार्च्यूनर (Fortuner) भी दो लाख के बजट में ली जा सकती है। 2013 मॉडल वाली यह कार 1.43 लाख किमी चली है। यह सफेद रंग में है और सेकेंड ओनर गाड़ी है।

यही नहीं, 2009 मॉडल की मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki India) की वैगन आर (Wagon R LXi Minor) के लिए 1.99 लाख रुपए मांगे जा रहे हैं। पेट्रोल वेरियंट वाली यह गाड़ी 6,478 किमी चली है। महाराष्ट्र के मुंबई में बेची जा रही इस कार के बारे में अधिक डिटेल्स ऑटो वेबसाइट कारवाले पर हासिल की जा सकती है। इसी वेबसाइट पर आपको 1.68 लाख रुपए में बेची जा रही MSI की ऑल्टो एलएक्सआई (Alto LXi) भी मिल जाएगी। पेट्रोल वेरियंट वाली यह गाड़ी राजस्थान के जयपुर शहर में बेची जा रही है, जो कि 74 हजार किमी चली है।

मारुति सुजुकी के ट्रू वैल्यू प्लैटफॉर्म पर जाएंगे तो वहां आपको 1,85,000 रुपए में 2018 मॉडल की पेट्रोल वेरियंट वाली ऑल्टो 800 एलएक्स मिल सकती है। 90,064 किमी चली यह कार एक साल की वॉरंटी और तीन फ्री सर्विस के साथ दी जाएगी। इसे उत्तर पूर्वी सूबे मेघालय के शिलॉन्ग में बेचा जा रहा है।

वहीं, मुंबई में 2011 मॉडल की टाटा इंडिगो (TATA Indigo ECS GLX) को बेचा जा रहा है। यह पेट्रोल कार 24,081 किमी चली है और इसके बारे में आप कार ट्रेड साइट के जरिए अधिक जानकारी जुटा सकते हैं। साथ ही इसे बेचने वाले से भी संपर्क कर सकते हैं। थोड़ा और सर्च करेंगे तो यहीं आपको 1991 मॉडल की महिंद्री जीप (Mahindra Jeep MM 40 DP) मिल जाएगी, जिसके लिए 1,70,000 रुपए की डिमांड रखी गई है। यह डीजल गाड़ी 28 हजार किमी चली है।