अगर आपने भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India: LIC) की पॉलिसी ले रखी है, तब उसके साथ पर्मानेंट अकाउंट नंबर (Permanent Account Number: PAN) अपडेट करना अनिवार्य है। किन्हीं कारणों से यह काम नहीं कर पाए हैं या फिर याद ही नहीं कि आपके पैन डिटेल्स अपडेटेड हैं या नहीं? तब यह चीज आसानी से की जा सकती है।
यह काम ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से किया जा सकता है। आप एलआईसी की वेबसाइट की मदद से, नजदीकी एलआईसी ऑफिस/सेवा केंद्र या फिर अपने एजेंट के जरिए इस चीज को करा सकते हैं। कॉरपोरेशन के साथ इस तरह से पैन कार्ड डिटेल्स अपडेट किए जा सकते हैं:
- आपको एलआईसी की वेबसाइट http://www.licindia.in या फिर licindia.in/Home/Online-PAN-Registration पर जाना होगा।
- अपना पॉलिसी नंबर, पैन, डेट ऑफ बर्थ (जन्म तिथि) और ई-मेल आईडी को तैयार रखें, क्योंकि पैन अपडेट करने के दौरान आपको इनकी जरूरत पड़ेगी।
- आप अपनी एलआईसी की सभी पॉलिसियों के रिकॉर्ड में यह डिटेल नीचे बताए गए लिंक के जरिए अपडेट कर सकते हैं।
- यही नहीं, यूजर या पॉलिसी होल्डर यह भी पता लगा सकते हैं कि उनका पैन पॉलिसी से रजिस्टर्ड है भी या नहीं। यह काम कॉरपोरेशन की साइट http://www.licindia.in या फिर linkpan.licindia.in/UIDSeedingWebApp/getPolicyPANStatus? पर जाकर आसानी से किया जा सकता है।
- अगर आप यह काम ऑनलाइन नहीं कर पा रहे हैं तब आप नजदीकी एलआईसी ब्रांच जाकर या फिर अपने एलआईसी एजेंट के जरिए यह काम करा सकते हैं।
- अगर आपके पास पैन नहीं है, तब उक्त व्यक्ति को उसके लिए जल्द से जल्द आवेदन कर देना चाहिए। आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाकर वह काम किया जा सकता है। पैन हासिल होने के बाद उसे कॉरपोरेशन के साथ अपडेट करना न भूलें।
दरअसल, पॉलिसीधारकों के हित को ध्यान में रखते हुए एलआईसी पिछले कुछ वक्त से अपने रिकॉर्ड्स में पैन अपडेट करने को लेकर विज्ञापन दे रहा है। अगर आपने यह काम नहीं किया है, तो इसे जल्द से जल्द निपटा लें। कॉरपोरेशन के मुताबिक, यह नो योर कस्टमर (केवाईसी) के लिहाज से बहुत अहम है। साथ ही एलआईसी की ओर से होने वाली प्रस्तावित पब्लिक ऑफरिंग में हिस्सा लेने के लिए जरूरी रहेगा।
LIC के अगली तिमाही में आईपीओ पर संशय, पर सरकार को भरोसाः सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी के मूल्यांकन में उम्मीद से ज्यादा वक्त लगने से इसका आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) चालू वित्त वर्ष में आने की संभावना कम ही दिख रही है। आईपीओ लाने की तैयारियों से जुड़े एक मर्चेंट बैंकर के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि इस विशाल सार्वजनिक कंपनी के मूल्यांकन का काम अभी पूरा नहीं हुआ है और इसमें अभी कुछ और वक्त लग सकता है।
मूल्यांकन का काम पूरा हो जाने के बाद भी निर्गम से संबंधित कई नियामकीय प्रक्रियाओं को पूरा करने में वक्त लगेगा। सरकारी स्वामित्व वाली कंपनियों में सरकार की हिस्सेदारी की देखभाल करने वाले विभाग दीपम ने एलआईसी के मूल्यांकन का कार्य मिलिमैन एडवाइजर्स को सौंपा है।