दिल्ली में शराब को लेकर रास्ता साफ हो चुका है, जल्द ही शराब के शौकिन वालों के घर पर शराब की डिलीवरी की जाएगी। वहीं दिल्ली के हर वार्ड में शराब की दुकान का नियम भी बदल सकता है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मंत्रियों के एक समूह ने शराब की होम डिलीवरी पर 17-पेज के कैबिनेट नोट को अपनी मंजूरी दे दी है और अब यह प्रस्ताव दिल्ली कैबिनेट के सामने रखा गया है।
दिल्ली सरकार के मंत्रियों के समूह (जीओएम) का कहना है कि यदि बाजार सही तरीके से चलता है, तो खुदरा शराब विक्रेताओं द्वारा छूट की दर पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। यह ध्यान देने वाली बात है कि दिल्ली सरकार ने खुदरा दुकानों के बाहर भीड़ और कुछ कथित को ध्यान में रखते हुए शराब पर छूट को 25 प्रतिशत तक सीमित कर दिया था।
यहां नहीं होगी शराब की डिलीवरी
मंत्रियों के एक समूह द्वारा कोविड महामारी या लॉकडाउन के दौरान शराब की आपूर्ति पूरी करने के लिए होम डिलीवरी एक विकल्प के रूप में देखा गया था। मानना है कि इस कदम से राज्य सरकार को शराब की अंतरराज्यीय तस्करी पर नजर रखने में भी मदद मिलेगी। हालांकि, किसी भी छात्रावास, कार्यालय या संस्थान में कोई डिलीवरी नहीं की जाएगी।
कैसे दरवाजे पर पहुंचाई जाएगी शराब
अबकारी विभाग ने बताया कि शराब की होम डिलीवरी बिचौलियों (मिडिलमैन) के माध्यम से की जाएगी। ये बिचौलिये संबंधित दुकान से शराब एकत्र करेंगे और सरकार द्वारा चुनी गई एजेंसी को वितरित करेंगे। इसके बाद यहां से शराब ग्राहक तक ले जाया जाएगा। आबकारी विभाग L-13 लाइसेंस देने की विस्तृत शर्तें भी कैबिनेट की ओर से होम डिलीवरी के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद तैयार करेगा।
अन्य देशों के मॉडल का भी अध्ययन
शराब की होम डिलीवरी को लेकर अंतिम मसौदा तैयार होने से पहले शराब पहुंचाने के लिए अन्य देशों द्वारा अपनाए गए मॉडल का भी अध्ययन किया जाएगा। वहीं आबकारी विभाग का कहना है कि प्रयास रहेगा कि दिल्ली आबकारी अधिनियम, 2009 के प्रावधानों और एल-13 लाइसेंस के तहत बनाए गए नियमों और शर्तों का उल्लंघन न हो।
हर वार्ड में शराब की दुकान का नियम
दिल्ली में कुल 272 नगर निगम वार्ड हैं जिनमें से 100 वार्ड में अलग-अलग समस्याओं के चलते अभी भी कोई शराब की दुकान नहीं खोली जा सकी है। ऐसे में ग्रुप ऑफ मिनिस्टर ने सिफारिश की है कि हर 1 म्युनिसिपल वार्ड में 2 शराब की दुकान खोलने की अनिवार्यता खत्म की जा सकती है। बता दें कि दिल्ली सरकार ने कोविड अनलॉकिंग के दौरान मोबाइल ऐप या वेबसाइटों के माध्यम से शराब की होम डिलीवरी की अनुमति दी थी।