Hero Electric ने भारत में अबतक कई इलेक्ट्रिक स्कूटर की सीरीज निकाल चुकी है। इसी क्रम में हीरो इलेक्ट्रिक जल्द ही 2022 के लिए Optima CX सीरीज को अपग्रेड करेगी। जिसके स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और अन्य डिटेल्स लीक हुए हैं। इसे दो वेरिएंट्स- CX और CX ER (एक्सटेंडेड रेंज) में पेश किया जाएगा।
हीरो इलेक्ट्रिक की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूदा ओप्टिमा सीएक्स की कीमत दिल्ली एक्स शोरूम के अनुसार, 62,190 रुपये रखी है। ऐसे में उम्मीद है कि ऑप्टिमा सीएक्स के आने वाले दो वेरिएंट CX और CX ER ई-स्कूटर की कीमत, ऑप्टिमा एचएक्स रेंज के आसपास हो सकती है।
क्या होगी खासियत
पहले वाले सीएक्स ब्रांड में एकल बैटरी पैक दिया जाएगा। जबकि सीएक्स ईआर वेरिएंट में डबल बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है। 2022 हीरो ऑप्टिमा सीएक्स- ऑप्टिमा एचएक्स का अपडेट वर्जन होगा, लेकिन इसके साथ ही भिन्नताएं भी होंगी। ऑप्टिमा सीएक्स पिछले मॉडल के मुकाबले 25 फीसदी ज्यादा पावरफुल होने की उम्मीद है। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक मोटर की पॉवर पहले की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक होगी और इसके परिणामस्वरूप उच्च गति भी होगी।
बैटरी और स्पेसिफिकेशन
ऑप्टिमा सीरीज में एक बड़ा 52.2 वोल्ट, 30 A लिथियम फेरो फॉस्फेट बैटरी पैक है। बेस सीएक्स वेरिएंट को एक सिंगल यूनिट मिलती है, जो 82 किमी की रेंज देती है, जबकि सीएक्स ईआर को दोहरी बैटरी के साथ पेश किया जाएगा। जो एक बार चार्ज करने पर 140 किमी की रेंज दे सकती है। 2022 हीरो ऑप्टिमा सीएक्स और सीएक्स ईआर इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी पैक 550W ऊर्जा देगी, जिस कारण इसकी उच्च गति 45kmph की होगी। यह 1.2kW की बैटरी के साथ 1.6 bhp का पीक आउटपुट देता है।
4 से 5 घंटे में होगी चार्ज
बेहतर परफॉर्मेंस की भरपाई के लिए ब्रेकिंग को भी 30 प्रतिशत तक मजबूत बनाया गया है। दोनों वेरिएंट के लिए चार्जिंग का समय लगभग 4-5 घंटे रहेगा क्योंकि सीएक्स ईआर एक मजबूत डुअल चार्जर सेटअप के साथ आएगा। दोनों वेरिएंट के बीच कोई अन्य अंतर नहीं है क्योंकि दोनों समान सुविधाओं के साथ आते हैं।
फीचर्स
हीरो ऑप्टिमा सीएक्स और सीएक्स ईआर इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो दोनों वेरिएंट में क्रूज कंट्रोल, वॉक असिस्ट, रिवर्स मोड, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी हेडलैंप और रिमोट के साथ एक एंटी-थेफ्ट अलार्म जैसी सुविधाएं दी जाएंगी।
इसके साथ ही ई-स्कूटर कॉन्टिनेंटल के 90/90 सेक्शन ट्यूबलेस टायरों के साथ 12 इंच के पहियों पर चलता है। इसमें 140mm का ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है। जबकि ऑप्टिमा सीएक्स का वजन 82 किलो है, वहीं अतिरिक्त बैटरी पैक के कारण ऑप्टिमा सीएक्स ईआर का वजन 93 किलोग्राम से थोड़ा अधिक है।
कीमत
ऑप्टिमा सीएक्स सीरीज की कीमत ऑप्टिमा एचएक्स सीरीज की तुलना में थोड़ी अधिक हो सकती है। 60,000 रुपये से 70,000 रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) के बीच हो होने की उम्मीद है। ऑप्टिमा सीएक्स के दोनों वेरिएंट तीन कलर ऑप्शन- ब्लू, ग्रे और व्हाइट में आएंगे।