देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह चार जनवरी 2022 से अपने सभी मॉडल की कीमतों में 2,000 रुपये तक की वृद्धि करेगी। उसने कहा कि वह लागत में वृद्धि के प्रभाव को कम करने के लिए यह कदम उठा रही है। हीरो मोटोकॉर्प ने एक बयान में कहा कि कंपनी चार जनवरी, 2022 से अपनी मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की एक्स-शोरूम कीमतों में बढ़ोतरी करेगी।

बयान में कहा गया है कि कच्चे माल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के प्रभाव को आंशिक रूप से कम करने के लिए मूल्य संशोधन आवश्यक हो गया है। दोपहिया वाहन निर्माता ने कहा, ‘‘कीमत में 2,000 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी और वृद्धि की वास्तविक मात्रा मॉडल और बाजार पर निर्भर करेगी।’’ इसी तरह, फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया ने घोषणा की कि वह बढ़ती कच्चा माल और परिचालन लागत के कारण एक जनवरी, 2022 से पोलो, वेंटो और ताइगुन की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी।

मूल्य वृद्धि कार के मॉडल और संस्करण के आधार पर 2-5 प्रतिशत के बीच होगी। बीते एक साल में कच्चे माल जैसे इस्पात, एल्युमीनियम, तांबा और कीमती धातुओं की कीमतों में लगातार वृद्धि हुई है, जिससे मोटर वाहन विनिर्माताओं को मॉडल की कीमतें बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

बता दें कि मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India), टाटा मोटर्स (Tata Motors), टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota), होंडा कार्स (Honda), रेनॉ (Renault), वॉल्सवैगन (Volkswagen), मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz), ऑडी (Audi) और स्कोडा (Skoda) जैसी कई कार विनिर्माता कंपनियां पहले ही अगले महीने से वाहनों की कीमतों में वृद्धि के संकेत दे चुकी हैं।

हालांकि, साल खत्म होने के साथ कई सारी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने वाहनों पर “ईयर एंडर डिस्टकाउंट” दे रही हैं। इनमें हैचबैक से लेकर एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटीलिटी व्हीकल) शामिल हैं। रेनॉ डस्टर पर 1.30 लाख रुपए तक, निसान किक्स पर एक लाख तक, महिंद्रा एक्सयूवी 300 पर 69 हजार रुपए तक और महिंद्रा केयूवी 100 पर 61500 रुपए की छूट मिल रही है।

वहीं, टाटा सफारी पर 40 हजार रुपए तक, ह्युंदै ऑरा पर 50 हजार रुपए तक, हॉन्डा सिटी पर 35,500 रुपए तक, ह्युंदै ग्रांड आई10 नियॉस पर 50 हजार रुपए तक, मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 पर 48 हजार रुपए तक, ह्युंदै आई20 पर 40 हजार रुपए तक और रेनॉ क्विड पर 35000 तक की
छूट मिल रही है।