भारतीय बाजार में हैचबैक कारों की काफी ज्यादा डिमांड है। हैचबैक कारें 5 से 6 लाख रुपये में मिल जाती हैं और माइलेज भी बेहतर देती हैं। अगर आपका बजट 6 लाख रुपये तक का है तो आप मारुति सुजुकी और हुंडई की कार पर विचार कर सकते हैं। भारतीय बाजार में मारुति और हुंडई की कारों की काफी ज्यादा डिमांड है।
ऐसे में हम आपको उन कारों की जानकारी दे रहे हैं जो आपके बजट में फिट बैठेगी। इन्हें सबसे किफायती फैमिली कारों की लिस्ट में शामिल किया जाता है। ये हैं कुछ विकल्प:-
Alto 800: इस कार की गिनती भारत की सबसे सस्ती कार में होती है। अगर आप बेहतर माइलेज वाली सीएनजी कार तलाश रहे हैं तो अल्टो के सीएनजी वेरिएंट पर विचार कर सकते हैं। इस कार की कुल कीमत 5,02,812 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। एक किलो ग्राम सीएनजी पर यह कार 31.59 किलोमीटर का माइलेज देती है। यह कार 796 सीसी, 3-सिलिंडर, 12-वाल्व, बीएस-6 कम्प्लायंट से लैस है।
यह पेट्रोल वेरिएंट कार है और इसका इंजन 35.3 KW पावर और 69 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। वहीं सीएनजी के बेस मॉडल की कीमत 3,29,835 (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। बता दें कि इस कार का बेस वेरिएंट 3,33,427 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) में उपलब्ध है।
सेकेंड हैंड Maruti Wagon R लेनी है तो यहां से खरीद सकते हैं, जानें पूरी डिटेल
Hyundai Santro: हुंडई की इस कार की भी बाजार में अच्छी डिमांड रहती है। इस कार के कुल 9 वेरिएंट उपलब्ध हैं जिसमें से दो वेरिएंट में कंपनी सीएनजी किट की सुविधा भी दे रही है। बेस वेरिएंट की कीमत 5,29,778 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है तो वहीं टॉप वेरिएंट की कीमत 6,90,670 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। हुंडई की पांच सीटर इस कार में कंपनी ने एप्प्ल कार प्ले और एंड्रॉयल ऑटो कनेक्ट का फीचर प्रीमियम फीचर दिया है जिसके साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनेमेंट सिस्टम दिया गया है।
Maruti Suzuki Celerio: मारुति सेलेरिया के बेस वेरिएंट की कीमत 5,11,228 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। इस कार के टॉप वेरिएंट (सीएनजी) की कीमत 6,45,337 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। यह कार 21.63 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। बात करें सीएनजी वेरिएंट की तो आपको प्रति किलो ग्राम गैस पर 30.47 किलोमीटर तक की माइलेज मिल जाएगी।