वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने की कवायत शुरू हो चुकी है। देश के कई हिस्सो में यह प्रक्रिया चालू हो चुकी है और बीएलओ अधिकारी घर-घर जाकर आधार से वोटर आईडी कार्ड से लिंक कर रहे हैं। वहीं अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है, तो आप यह काम नहीं कर पाएंगे। इसलिए वोटर आईडी कार्ड बनवाना जरूरी है।
इसके अलावा वोटर आईडी कार्ड की आवश्यकता स्कूल-कॉलेज से लेकर बैंक और वोटिंग के लिए वोटर आईडी का उपयोग किया जाता है। हालाकि अगर आपने वोटर कार्ड के लिए पहले से ही आवेदन किया है तो यहां आपको जानकारी दी जा रही है कि कैसे आप वोटर आईडी कार्ड को ट्रैक कर उसके स्टेटस की जानकारी कर सकते हैं। साथ ही यह जान सकते हैं कि आपका वोटर आईडी कार्ड कबतक बनकर आपके पास पहुंचेगा।
कैसे चेक करें वोटर आईडी का स्टेटस
- सबसे पहले वोटर वोटर सर्विस पोर्टल nvsp.in पर जाएं और लॉगिन करें।
- इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपेन हो जाएगा, जहां आपको रिफरेंस आईडी दर्ज करना होगा, जो आपको वोटर आईडी के आवेदन करने के समय दिया गया होगा।
- अब ट्रैक स्टेटस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने पूरी जानकारी हो जाएगी कि कबतक आपका वोटर कार्ड बनकर आएगा।
बता दें कि इस स्टेटस से आपको पूरी जानकारी हो जाएगी कि कब आपके वोटर कार्ड के लिए आवेदन किया गया था और यह कबतक बनकर आपके पास आ जाएगा। चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार वोटर आईडी कार्ड 10 से 1 महीने में बनकर आ जाएगा।
आवेदन करने के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरुरत
अगर आप वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ दस्तावेज प्रमाण पत्र के तौर पर होना चाहिए। इसे बनवाने के लिए आपके पास पहचान के तौर पर राशन कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राविंग लाइसेंस आदि में से कोई एक होना चाहिए। अगर ये सभी चीजें नहीं हैं तो भी इलेक्ट्रिक बिल से भी वोटर आईडी के लिए आवेदन कर सकते हैं।