राशन कार्ड एक जरुरी दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपको बैंक में खाता खुलवाना है तो स्थानी निवासी पता के तौर पर यह दस्तावेज काम आ सकता है। साथ ही कई सरकारी योजनाए जैसे पीएम किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड योजना जैसी सुविधा का लाभ लेने के लिए भी इसका उपयोग अनिवार्य है। इसके साथ ही राज्य की ओर से जारी होने वाले योजनाओं का लाभ भी मिलता है। वहीं कुछ ऐसे नियम हैं, जिसके न जानने पर आप अगर गलती कर दें तो आपका राशन कार्ड निरस्त भी हो सकता है।
दरअसल दिल्ली सरकार ने राज्य को राशन कार्ड होल्डरों के लिए एक आकड़ा जारी किया है। सरकार के फूड एंड सप्लाई विभाग की ओर से ऐसे लोगों की सूची जारी की गई है, जिन्होंने दिल्ली में राशन कार्ड बनवाया है। इन लोगों ने पिछले 4 महीनों से राशन नहीं लिया है। विभाग के मुताबिक दिल्ली में 98,971 राशन कार्ड होल्डर हैं, जिन्होंने ने राशन नहीं लिया है। ये राशन कार्ड होने के बाद भी राशन लेने के लिए दुकानों तक नहीं पहुंच रहे हैं। जिसके बाद दिल्ली सरकार ऐसे लोगों के राशन कार्ड निरस्त करने की तैयारी में है।
जल्द कर लें यह काम
विभाग की ओर से जुलाई से अक्टूबर 2021 तक की सूची में करीब 1 लाख राशन कार्ड होल्डरों ने चार महीने से राशन नहीं लिया है। ऐसे में दिल्ली सरकार इन कार्ड होल्डरों पर कार्रवाई करने की तैयारी की है। अगर आप भी अनजाने में ऐसी गलती कर रहे हैं तो इस महीने राशन ले लें नहीं तो आपका कार्ड निरस्त हो जाएगा। दिल्ली सरकार के फूड एंड सप्लाई विभाग के मुताबिक दिल्ली के हर एक जिले में ऐसे लोगों की एक सूची तैयार की गई है जो राशन कार्ड होने के बावजूद राशन नहीं ले रहे हैं।
मार्च तक फ्री में मिलेगा राशन
दिल्ली सरकार के साथ ही यूपी में भी राशन मार्च तक फ्री किया गया है। हालाकि यूपी में राशन के साथ ही अन्य चीजें भी फ्री में मिल रही है। अनाज के साथ ही यहां तेल, चना व नमक फ्री में दिया जा रहा है। गौरतलब है कि दिल्ली में कुल राशन कार्ड धारकों की संख्या 17 लाख 79 हज़ार 413 है। और विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अभी कई ऐसे आवेदक हैं, जिनके राशन कार्ड नहीं बन पाए हैं। ऐसे में जुलाई से अक्टूबर तक की सूची में निरस्त होने पर नए आवेदकों का राशन कार्ड बन सकता है।