पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत किसानों को 11वीं किस्‍त का इंतजार लंबे समय से है, जिसे लेकर कई रिपोर्ट में यह कहा गया है कि किसानों को 31 मई के बाद योजना के 2000 रुपये मिल सकते हैं। इस बीच किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना से पहले ही छत्तीसगढ़ के किसानों के खाते में 1800 करोड़ से अधिक की रकम प्रदेश सरकार की ओर से भेजी गई है।

छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से राज्य के 26 लाख 68 हजार से अधिक किसानों, भूमिहीन कृषि मजदूरों, पशुपालकों और समूह से जुड़ी महिलाओं को 1804 करोड़ 50 लाख रुपये की रकम सीधे उनके बैंक खाते में भेजी गई है। यह रकम पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पुण्‍यतिथि पर किसानों को 21 मई को ट्रांसफर की गई है।

किस योजना के तहत कितनी दी गई रकम?
प्रदेश सरकार की ओर से किसानों के लिए तीन योजनाएं चलाई जा रही हैं। राजीव गांधी किसान न्‍याय योजना के तहत किसानों को 1720 करोड़ और 11 लाख रुपये का भुगतान किया गया है। वहीं गोधन न्‍याय योजना के तहत गौठान समितियों और महिला एसएचजी को 11.14 करोड़ रुपये और गोबर संग्राहलय को 2.17 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।

हर साल मिलेंगे 7000 रुपये
वहीं राजीव गांधी भूमिहीन मजदूर योजना के तहत भूमिहीन मजदूरों के खाते में 71.8 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। इस योजना के तहत मजदूर किसानों को हर साल 7000 रुपये भी दिए जाएंगे।

31 मई को आ सकती है 11वीं किस्‍त
गौरतलब है कि पीएम किसान योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से पात्र किसानों के खाते में सालाना 6000 रुपये दिए जाते हैं। यह रुपये तीन किस्‍तों में 2000 रुपये के साथ चार महीने पर दिया जाता है। अभी त‍क इस योजना के तहत 10वीं किस्‍त बांटी जा चुकी है और 11वीं किस्‍त 31 मई को भेजी जा सकती है।