नवंबर में इस बार दिवाली के अलावा अन्य त्यौहार हैं। बैंक उस दौरान बंद रहेंगे। ऐसे में आप बैंक से जुड़े अपने जरूरी काम समय रहते निपटा लें, वरना आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, महीने में पहले ही दिन बैंक हॉलिडे पड़ रहा है, जबकि कुल 17 दिन नवंबर में बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, ये छुट्टियां अलग-अलग सूबों के हिसाब से निर्भर करेंगी। आइए जानते हैं कि किस दिन कहां-कहां बैंक बंद रहेंगे और उनके बंद होने का कारण क्या होगा:

एक नवंबर, 2021 को बेंगलुरू (कर्नाटक) में बैंक बंद रहेंगे। इस दिन वहां पर राज्य स्तर पर कन्नड़ उत्सव मनाया जाता है। इंफाल (मणिपुर) में भी महीने के पहले दिन बैंक हॉलिडे होगा। तीन नवंबर को नरक चतुर्दशी की वजह से भी बेंगलुरू में बैंक पर ताला लटका रहेगा।

फिर चार नवंबर को दीपावली अमावस्या/काली पूजा है। इस दौरान बेंगलुरू शहर को छोड़कर हर जगह (सभी राज्यों में) बैंक की छुट्टी रहेगी, जबकि कुछ जगहों पर लगातार चार दिन (चार से सात नवंबर तक) बैंक बंद रहेंगे। पांच नवंबर को गोवर्धन पूजा/विक्रम संवत नया साल पड़ेगा, तो अहमदाबाद (गुजरात), बेलापुर, मुंबई और नागपुर (महाराष्ट्र), बेंगलुरू, देहरादून (उत्तराखंड), गंगटोक (सिक्किम), जयपुर (राजस्थान) व कानपुर और लखनऊ (उत्तर प्रदेश) के चलते बैंक के शटर बंद रहेंगे।

भाई दूज के साथ चित्रगुप्त जयंती, लक्ष्मी पूजा, दिपावली, निंगोल चाकोबा आदि छह नवंबर को पड़ेगा। ऐसे में गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ और शिमला (हिमाचल प्रदेश) में बैंक बंदी होगी। सात नवंबर को रविवार है, इसलिए हर जगह बंद ऑफ रहेंगे। 10 तारीख को छठ पूजा के साथ सूर्य षष्ठी डाला छठ है। बिहार की राजधानी पटना और झारखंड की रांची में इस दिन छुट्टी की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

फिर 11 नवंबर को भी छठ माना जाएगा, इसलिए पटना में अगले दिन भी बैंक बंदी रहेगी। 12 को वांगला उत्सव है, जो शिलॉन्ग (मेघालय) में मनता है इसलिए वहां छुट्टी रहेगी। 13 तारीख को सेकेंड सैटरडे (महीने का दूसरा शनिवार) है, इसलिए इस दिन हर जगह बैंक में काम नहीं होगा। 14 को संडे है और इस दिन हर जगह सार्वजनिक छुट्टी रहती है।

आगे गुरुनानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा 19 तारीख को पड़ रही है। इस दौरान आइजोल (मिजोरम), भोपाल (मध्य प्रदेश), चंडीगढ़, देहरादून, बेलापुर, हैदराबाद (तेलंगाना), जयपुर, जम्मू और श्रीनगर, कानपुर, कोलकाता (पश्चिम बंगाल), लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर (छत्तीसगढ़), रांची व शिमला में बैंक में काम नहीं होगा।

21 को रविवार की वजह से हर जगह बैंक की छुट्टी रहेगी। अगले दिन 22 नवंबर को कनकदास जयंती है, जिसकी वजह से बेंगलुरू में बैंक बंद रहेंगे। 23 तारीख को सेंग कुट्सनेम है और इस दिन शिलॉन्ग में बैंक का हॉलिडे होगा। 27 को शनिवार और 28 को रविवार है, इसलिए दोनों जगह हर जगह बैंक बंद रहेंगे।