scorecardresearch

इन बैंकों के सेविंग अकाउंट पर मिल रहा है 7 फीसदी तक का रिटर्न, जानिए क्‍या हैं शर्तें

एचडीएफसी, भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और अन्य प्रमुख बैंकों की सेविंग अकाउंट की ब्‍याज दरें 2.75 फीसदी से 3.50 फीसदी हैं। जबकि स्‍मॉल फाइनेंस बैंकों की सेविंग अकाउंट की ब्‍याज दरें 7 फीसदी हैं।

Saving Accounts interest rates
स्‍मॉल फाइनेंस बैंक सरकारी और प्राइवेट बैंकों के मुकाबले सेविंग अकाउंट पर ज्‍यादा ब्‍याज दे रहे हैं। (Photo By Indian Express Archive)

फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट की ब्याज दरों की तुलना में सेविंग अकाउंट की ब्याज दरें कम होती हैं, लेकिन कुछ बैंक की सेविंग अकाउंट की ब्‍याज दरें फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट की ब्याज दरों की तुलना में अधिक हैं। एचडीएफसी, भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और अन्य प्रमुख बैंकों की सेविंग अकाउंट की ब्‍याज दरें 2.75 फीसदी से 3.50 फीसदी हैं। जबकि स्‍मॉल फाइनेंस बैंकों की सेविंग अकाउंट की ब्‍याज दरें 7 फीसदी हैं। जिन्‍हें बिल्‍कुल भी अनदेखा नहीं किया जा सकता है। अगर आप इन बैंकों की शर्तों और नियमों का पालन करते हैं तो आपको अच्‍छी कमाई हो सकती है।

उज्‍जीवन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक
उज्‍जीवन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक सेविंग अकाउंट पर 7 फीसदी ब्‍याज दे रहा है। जिसके तहत शर्त यह है कि आपका बैलेंस 1 लाख से 25 लाख के बीच होना जरूरी है। जबकि एक लाख रुपए तक के बैलेंस पर ब्‍याज दरें 4 फीसदी तक देखने को मिल रही हैं। 25 लाख से 10 करोड़ रुपए तक के बैलेंस पर आपको 6 फीसदी का सालाना ब्‍याज मिल रहा है। 10 करोड़ रुपए तक के बैलेंस पर आपको 6.75 फीसदी ब्‍याज दर मिल रहा है। यह ब्‍याज दरें बैंक की ओर 6 मार्च 2021 को लागू की गई थी।

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक 1 लाख रुपए से अधिक और 1 करोड़ रुपए तक के दैनिक समापन पर 7 फीसदी ब्याज दर प्रदान कर रहा है। जिसमें मिनिमम मंथली बैलेंस 10,000 रुपए होना अनिवार्य है। इस अकाउंट में आपको कोई मेंटेनेंस चार्ज देने की जरुरत नहीं है। जबकि एक लाख रुपए तक के दैनिक समापन पर 3.50 फीसदी ब्‍याज दर और एक करोड़ रुपए से ज्‍यादा के बैलेंस पर 6 फीसदी दे रहा है। सेविंग अकाउंट की यह ब्याज दरें 16 अगस्त, 2021 से प्रभावी हैं।

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक 25 लाख रुपए से 10 करोड़ रुपए तक की इंक्रीमेंटल बैलेंस अमाउंट पर पर 7 फीसदी ब्याज दर दे रहा है। जबकि एक लाख रुपए तक के बैलेंस पर 3.75 फीसदी ब्‍याज दर है। 1 लाख से 25 लाख रुपए तक के बैलेंस पर ब्‍याज दर 6 फीसदी है। 10 करोड़ रुपए से ज्‍यादा के बैलेंस पर आपको 6.75 फीसदी का ब्‍याज मिल रहा है। इसके अलावा एटीएम पर मुफ्त अनलिमिटेड ट्रांजेक्‍शंस और फ्री एनईएफटी/आरटीजीएस ट्रांजेक्‍शंस की सुविधा दे रहा है। यह सभी ब्‍याज दरें 1 अक्टूबर, 2021 से लागू हैं।

एयू स्‍मॉल फाइनेंस बैंक
एयू स्‍मॉल फाइनेंस बैंक भी 7 फीसदी तक की ब्‍याज दरें दे रहा है। यह ब्‍याज दरें 25 लाख से ज्‍यादा और एक करोड़ रुपए से कम की राशि‍ पर दे रहा है। जबकि एक लाख रुपए से कम की राश‍ि पर 3.50 फीसदी ब्‍याज दर प्रदान कर रहा है। जबकि एक लाख से ज्‍यादा और 10 लाख रुपए से कम के अमाउंट पर 5 फीसदी और 10 लाख से ज्‍यादा और 25 लाख रुपए से कम की राश‍ि पर 6 फीसदी ब्‍याज दर दे रहा है। बैंक की ओर से यह ब्‍याज दरें 5 अक्‍टूबर से लागू की गई हैं।

फि‍नकेयर स्‍मॉल फाइनेंस बैंक
फि‍नकेयर स्‍मॉल फाइनेंस बैंक भी सेविंग अकाउंट पर 7 फीसदी तक की ब्‍याज दर देने के फेहरिस्‍त में शामिल है। यह 7 फीसदी की ब्‍याज दर 5 लाख रुपए से लेकर 1 करोड़ रुपए से कम की राशि पर दे रहा है। जबकि एक लाख रुपए तक के अमाउंट पर आपको 4.50 फीसदी की ब्‍याज दर दे रहा है। जबकि एक लाख रुपए से 5 लाख रुपए तक की राश‍ि पर 6 फीसदी ब्‍याज दर है। वहीं 50 करोड़ रुपए की राश‍ि पर ब्‍याज दर 3 फीसदी रखी गई हैं। यह ब्‍याज दरें 1 जुलाई 2021 से लागू हैं।

पढें Personal Finance (Personalfinance News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 28-10-2021 at 13:05 IST
अपडेट