Gaya Railway Station Block: भारतीय रेलवे के तहत बिहार के गया रेलवे स्टेशन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके मुताबिक, गया जंक्शन अगले 45 दिनों तक के लिए बंद रहेगा। इसके चलते 17 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है और कई ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं। बताया जा रहा है कि यह फैसला रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास को लेकर लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, गया रेलवे स्टेशन, गया जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 और 7 पर 24 नवंबर से 7 जनवरी तक यानी करीब 45 दिनों तक ब्लॉक रहेंगे। इसके चलते गया रेलवे स्टेशन से शुरु होने वाली से लेकर, वहां पहुंचने वाली या उससे होकर जाने वाली ट्रेनों को लेकर कैंसिल करने या रूट बदलने का फैसला हुआ है।

पढ़ें आज की बड़ी खबरें

Indian Railways ने कैंसिल कर दी हैं 17 ट्रेनें

गया जंक्शन के पूनर्विकास को लेकर भारतीय रेलवे ने 17 ट्रेनों को रद्द किया है। इसके अलावा 9 अहम ट्रेनों का रुट बदल दिया गया है। इतना ही नहीं कई ट्रेनों का आंशिक समापन भी करने का फैसला हुआ है। रेलवे ने बताया है कि दिल्ली जाने वाली मगध एक्सप्रेस अगले 45 दिनों के लिए पटना से संचालित होगी।

रेलवे ने बताया कौन सी ट्रेनें रहेंगी रद्द

गया जंक्शन को लेकर पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि गया-पटना मेमू, पटना-गया मेमू, गया-डेहरी ऑन सोन मेमू, डेहरी ऑन सोन-गया मेमू, झाझा-गया पैसेंजर स्पेशल, गया-झाझा पैसेंजर स्पेशल, गया-किऊल पैसेंजर स्पेशल, किऊल-गया पैसेंजर स्पेशल, गया-किऊल पैसेंजर स्पेशल, पटना-गया पैसेंजर स्पेशल, गया-पटना पैसेंजर स्पेशल, जमालपुर-सहरसा-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें रद्द रहेंगी।

पटना जा रही ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म

रेलवे नहीं करेगा इन ट्रेनों का संचालन

रेलवे ने बताया है कि राजेंद्रनगर टर्मिनल-गया एक्सप्रेस स्पेशल 23 नवंबर से 6 जनवरी तक, गया-राजेंद्रनगर टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल 24 नवंबर से 7 जनवरी तक, जमालपुर-गया पैसेंजर स्पेशल 24 नवंबर से 8 जनवरी तक, गया-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल 23 नवंबर से 7 जनवरी तक और किऊल-गया पैसेंजर स्पेशल 24 नवंबर से 8 जनवरी तक रद्द रहेंगी।

इन ट्रेनों का बदला गया है रूट

गया जंक्शन के पुनर्विकास को लेकर रेलवे ने उन ट्रेनों के बारे में भी बताया है, जिनके रूट में बदलाव किया गया है।

  • पटना-सिकंदराबाद स्पेशल 25 नवंबर से 6 जनवरी तक पटना-झाझा-प्रधानखंटा-धनबाद संचालन
  • हैदराबाद-पटना स्पेशल 27 नवंबर से 1 जनवरी तक और सिकंदराबाद-पटना स्पेशल 29 नवंबर से 3 जनवरी तक धनबाद-प्रधानखंटा-झाझा-पटना होकर संचालन
  • पटना-गया-भभुआ रोड एक्सप्रेस 24 नवंबर से 7 जनवरी तक पटना-आरा-सासाराम से संचालन
  • भभुआ रोड-गया-पटना एक्सप्रेस का परिचालन 24 नवंबर से 7 जनवरी तक सासाराम-आरा-पटना होकर संचालन
  • राजगीर-वाराणसी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस 23 नवंबर से 6 जनवरी तक पटना-बक्सर-डीडीयू रूट से संचालन
  • वाराणसी-राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस 23 नवंबर से 6 जनवरी तक डीडीयू-बक्सर-पटना होकर संचालन
  • इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस 23 नवंबर से 6 जनवरी तक पटना-इसलामपुर-तिलैया-पैमार-बंधुआ के रास्ते चलेगी
  • हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस का परिचालन 23 नवंबर से 6 जनवरी तक बंधुआ-पैमार-तिलैया-इसलामपुर-पटना के रास्ते संचालित होगी।
  • 22 नवंबर से 5 जनवरी तक नई दिल्ली-इसलामपुर मगध एक्सप्रेस का आंशिक समापना पटना जं. और 24 नवंबर से 7 जनवरी तक इसलामपुर-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ पटना जंक्शन से किया जाएगा।

ऐसे में अगर आप इनमें से किसी भी रूट पर यात्रा करने वाले हैं तो अपनी यात्रा की प्लानिंग इस कार्यक्रम के अनुसार ही करें।