आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल होता है। किसी भी दस्तावेज वाले कामों में इसका उपयोग होता ही है। ऐसे में आधार कार्ड को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है। यूजर्स को फ्रॉड से बचने के लिए मास्क आधार, ई आधार का उपयोग करने की सलाह दी जाती है। आधार जारी करने वाली संस्था ऑनलाइन तरीके से ई-आधार का उपयोग करने की सुविधा देती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका ई-आधार कबतक वैलिड होता है और इसका कब उपयोग किया जा सकता है? आइए जानते हैं।
क्या होता है ई आधार?
मास्क आधार के साथ ही ई-आधार का उपयोग सुरक्षित माना जाता है। e-Aadhaar पासवर्ड से सुरक्षित आधार की एक ऑनलाइन कॉपी है, जिसपर डिजिटल तरीके से UIDAI ऑथोरिटी की ओर से सिग्नेचर किए गए होते हैं। इसे यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल ऐप्स से डाउनलोड किया जा सकता है, इसमें भी 12 अंकों का नंबर दिया जाता है।
क्या होता है ई-आधार का पासवर्ड?
कैपिटल में नाम के पहले 4 अक्षरों और जन्म वर्ष (YYYY) पासवर्ड को मिलाकर पासवर्ड हो सकता है। उदाहरण से समझें तो अगर किसी यूजर्स का नाम SURESH KUMAR है और उसकी डेट ऑफ बर्थ 1990 है तो पासवर्ड SURE1990 होगा।
ई-आधार की वैलिडिटी
ई-आधार में प्रिंट आधार कार्ड के तरह ही यूजर्स का नाम, पता, जन्मतिथि समेत पूरी जानकारी होती है। इसमें आधार जारी होने के डेट के साथ ही ई-आधार डाउनलोड डेट की जानकारी दी गई होती है। आईटी एक्ट 2000 के तहत ई-आधार पर डिजिटल साइन को मान्य किया गया है। यूआईडीआई की ओर से कहा जाता है कि ई-आधार भी आपके प्रिंट आधार कार्ड की तरह ही वैलिड रहता है। अगर प्रिंट आधार कार्ड एक्सायर हो जाता है तो आपका ई-आधार भी मान्य नहीं होगा। इसका उपयोग कहीं भी किया जा सकता है।
ई-आधार को कैसे करें डाउनलोड?
इस दो तरीके से डाउनलोड किया जा सकता है, पहले से आप एनरोलमेंट नंबर का उपयोग करके ई आधार को डाउनलोड कर सकते हैं या फिर आप आधार नंबर का भी उपयोग कर सकते हैं।
- सबसे पहले यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं।
- 28 एनरोलमेंट नंबर्स , पिन कोड, मोबाइल नंबर और नाम आदि की जानकारी दर्ज करें।
- अब आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेगा, इसे दर्ज करें।
- टीओटीपी का भी उपयोग कर सकते हैं, जो mAadhaar से जनरेट किया जा सकता है।
- इसके बाद आप आधार को डाउनलोड कर सकेंगे।
आधार नंबर से कैसे करें ई- आधार डाउनलोड
आधार की वेबसाइट पर e-Aadhaar 12 डिजिट आधार नंबर के साथ पूरा नाम, मोबाइल नंबर और पिन कोड दर्ज कर आधार डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी दर्ज करना होगा, जिसके बाद ई आधार को डाउनलोड किया जा सकता है।
