PM Kisan Mandhan Yojana: नौकरी पेशा लोगों की तरह अब किसानों को भी 60 साल की उम्र के बाद पेंशन मिला करेगी। इसके लिए सरकार ने पीएम किसान मानधन योजना शुरू की है। जिसमें किसानों को हर महीने 3 हजार रुपये तक की पेंशन मिलेगी। वहीं इस योजना में किसानों को हर महीने बहुत कम प्रीमियम देना होगा। आइए जानते हैं इस स्कीम के क्या फायदे हैं और ये कैसे किसानों को फायदा पहुंचा सकती है।
60 की उम्र के बाद मिलेगी इतनी पेंशन – पीएम किसान सम्मान निधि की तरह ही किसानों को हर महीने सरकार की ओर से 3 हजार रुपये या 36 हजार रुपये वार्षिक के हिसाब से पेंशन मिलेगी। जिसमें किसानों को अपनी उम्र के हिसाब से अलग-अलग राशि की प्रीमियत देना होगा।
इस उम्र में इतना करना होगा निवेश – अगर आप भी पीएम मानधन योजना का लाभ पाना चाहते हैं। तो इसके लिए आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा और 40 साल से कम होनी चाहिए। वहीं इस योजना में आपको अपनी उम्र के हिसाब से प्रीमियम देना होगा। जिसमें न्यूनतम 55 रुपये और अधिकतम 220 रुपये मासिक का प्रीमियम देना होगा।
किस उम्र में बनेगी कितनी किस्त? अगर 18 से 29 साल की उम्र के किसान इस स्कीम में निवेश करेंगे तो उन्हें 55-109 रुपए के बीच की किस्त देनी होगी। 30-39 साल की उम्र वाले किसानों को 110-199 रुपए के बीच किस्त देनी होगी। 40 साल की उम्र में योजना से जुड़ने वाले किसानों को हर महीने 200 रुपए जमा करवाने होंगे।
योजना का लाभ लेने के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स – अगर आप भी प्रधानमंत्री मानधन योजना का लाभ लेना चाहते हैं। तो इसके लिए आपके पास आधार कार्ड, बैंक अकाउंट और पासबुक होना अनिवार्य है। बिना इन डॉक्यूमेंट्स के आप इस योजना का लाभ नहीं लें सकते।
कैसे शुरू करें स्की में निवेश – इसमें निवेश करने के लिए आपको पास के किसी कॉमन सर्विस सेंटर में जाना होगा और अपना पंजीकरण करवाना होगा। इसके लिए किसान के आधार कार्ड और खसरा खतियान की एक प्रति लेनी होगी। इसके अलावा किसान और बैंक पासबुक की पासपोर्ट साइज फोटो भी लगवानी होगी। पंजीकरण के दौरान किसान के पेंशन यूनिक नंबर और पेंशन कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा। इसके लिए अलग से कोई शुल्क नहीं देना होगा।