इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र की नई कंपनी ईवीटीआरआईसी मोटर्स ने मीडियम स्पीड वाले दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए है। कंपनी ने इनके नाम EVTRIC AXIS और EVTRIC RIDE रखा है। कंपनी का कहना है कि युवाओं और फैमिली को ध्यान में रखते हुए इसे डिजाइन किया गया है। इनकी एक्स-शोरूम कीमत क्रमशः 64,994 रुपये और 67,996 रुपये है।
EVTRIC AXIS चार रंगों में उपलब्ध है जिनमें मरकरी व्हाइट, रेड, लेमन येलो और एम्परर ग्रे शामिल है। वहीं EVTRIC RIDE को भारतीय परिवारों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है, इसकी सीट को काफी चौड़ा लंबा रखा गया है जिससे बैठने की ज्यादा जगह मिलती है। यह स्कूटर भी अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है जिनमें डीप सेरुलियन ब्लू, रेड, स्लिवर, नोबेल ग्रे, मर्करी व्हाइट शामिल हैं।
Santro Magna CNG: 64 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, जानें कितना देती है माइलेज
कंपनी के मुताबिक फिलहाल पहले चरण के तहत ये स्कूटर्स दिल्ली, गुरुग्राम, पुणे, औरंगाबाद, बेंगलुरु, तिरुपति और हैदराबाद में उपलब्ध रहेंगे। इसके बाद इनका दायरा बढ़ाया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि रेगुलर चार्जर से स्कूटर का चार्जिंग टाइम सिर्फ 3.5 घंटे है। एक बार चार्ज करने पर 75 किमी तक की रेंज मिल सकती है।
दोनों ही स्कूटर्स में 250W की मोटर के जरिए इनकी स्पीड 25 किमी प्रति घंटे तक पहुंच जाती है। इतनी स्पीड के व्हीक्ल के लिए इसका आरटीओ पंजीकरण करने की जरूरत नहीं होती। इन स्कूटर्स में लिथियम-ऑयन बैट्ररी दी गई है जिसे निकाला भी जा सकता है। इसमें साइड स्टैंड सेंसर, 190 मिमी के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ 12-इंच ट्यूबलेस टायर दिया गया है।