कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) ने देश में अलग-अलग जगहों से फरवरी 2022 में 14.12 लाख सब्‍सक्राइबर्स जोड़े हैं। बुधवार को जारी किए आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा और दिल्ली में मजबूत बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं पेरोल डेटा की महीने दर महीने के आंकड़ें बताते हैं कि फरवरी माह में जनवरी के अपेक्षा 31,826 अधिक कर्मचारी जुड़े हैं।

जबकि साल-दर-साल तुलना में फरवरी 2022 के दौरान 1,74,314 की बढ़ोतरी हुई है। फरवरी माह के दौरान जोड़े गए कुल 14.12 लाख लोगों में से लगभग 8.41 लाख नए सदस्यों को पहली बार ईपीएफ और एमपी अधिनियम, 1952 के अंतर्गत रजिस्‍टर्ड भ किया गया है। इस माह के दौरान ही करीब 5.71 लाख नेट सब्सक्राइबर ईपीएफ से बाहर हुए हैं। इनमें से कुछ पुराने खाते के तहत ही ईपीएफओ में शामिल हुए हैं।

इस आयु वर्ग के लोग सबसे अधिक
वहीं आयु के आधार पर तुलना करें तो सबसे आगे 3.70 लाख अतिरिक्‍त नामांकन दर्ज 22-25 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों का रहा है। इसके बाद 29-35 वर्ष के आयु के 2.98 लाख लोग शामिल हुए हैं। जुड़ने वालों में 18-25 वर्ष के लोग करीब 45 प्रतिशत रहे हैं।

इन राज्‍यों में लोगों को मिला अधिक रोजगार
आंकड़ें बताते हैं कि भारत में महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा और दिल्ली राज्यों में फरवरी माह के दौरान करीब 9.52 लाख कर्मचारी जुड़े हैं। जो पूरे देश का 67.49 प्रतिशत है। इसमें सभी आयु वर्ग के लोग शामिल हैं। यानी कि इन राज्‍यों में लोगों को अधिक रोजगार फरवरी माह के दौरान मिला है।

ईपीएफ खाते की अहम बातें

  • ईपीएफ खाते के तहत सब्‍सक्राइबर को UAN नंबर और पॉसवर्ड दिया जाता है, जिसकी मदद से वे ऑनलाइन पीएफ खाते से संबंधित कोई भी काम कर सकते हैं।
  • इसके तहत आप 1.5 लाख रुपये तक सालाना आयकर अधिनियम 80c के तहत टैक्‍स की बचत कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन माध्‍यम से पैसा एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर किया जा सकता है।
  • पेंशन योजना का भी इसके तहत लाभ उठा सकते हैं।
  • ईपीएफ खाते के तहत आप भविष्‍य के लिए अधिक पैसों की सेविंग्‍स कर सकते हैं।