इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी ईबाइकगो ने स्पेन की वाहन कंपनी टैरॉट से यूरोपीय ई-स्कूटर मुवी का इंडिया में प्रोडक्शन का कांट्रेक्ट हासिल किया है। ईबाइकगो ने कहा कि इस वाहन का विनिर्माण और बिक्री घरेलू बाजार में की जाएगी। इसके अलावा इसे वैश्विक बाजारों में भी बेचा जाएगा। मुवी एक आईओटी और एआई-आधारित इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जिसमें कई ‘कनेक्टेड’ फीचर हैं। स्मार्टफोन के जरिये इसको कंट्रोल किया जा सकता है और निगरानी की जा सकती है।

ईबाइकगो ने कहा कि मुवी के जरिये उपभोक्ताओं को अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से इलेक्ट्रिक वाहन का लाभ मिल सकेगा। कंपनी ने कहा है कि उसका मुवी के प्रोडक्शन के जरिये वैश्विक ई-दोपहिया बाजार में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य है।

Muvi इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स – मुवी इलेक्ट्रिक स्कूटर को यूरोप के मानक के अनुसार डिजाइन किया गया है। साथ ही इस स्कूटर में कई बेहतरीन फीचर्स दिए हैं। जैसे मुवी इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्मार्टफोन से कंट्रोल किया जा सकता है। इसके साथ ही पोर्टेबल बैटरी पैक भी दिया गया है। जिसे चार्जिंग स्टेशन पर बदला जा सकता है।

Muvi इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेसिफिकेशन्स – मुवी इलेक्ट्रिक स्कूटर की अभी तक 30 हजार यूनिट बेंची जा चुकी है। मुवी लाइट वेट स्कूटर है जो कि केवल 83 किग्रा का है। वहीं इसमें 4.1CV का बैटरी पैक दिया गया है। जो 125cc की पावर जनरेट करता है। वहीं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर ईको मूड में 100 किमी की रेंज देता है और इसकी टॉप स्पीड 60km प्रति घंटा है।

यह भी पढ़ें: Hero के ये Electric Scooter सिंगल चार्ज में दे देते हैं 108Km तक की रेंज, जानें- आपके काम का कौन सा है?

ईबाइकगो के सीईओ ने कही ये बात – कंपनी के फाउंडर और सीईओ इरफान खान ने कहा कि, इंटरनेशंल ऑटोमोटिव टोरोट का मुवी इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माण का लाइसेंस कंपनी ने हासिल किया है। जिसे प्राप्त करके काफी खुश है। आपको बता दें इंडिया में हार साल 2.5 करोड़ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचें जाते हैं। जिसमें से केवल 0.3 फीसदी इलेक्ट्रिक वाहन का निर्माण इंडिया में होता है। ऐसे में हम मुवी का उत्पादन करके अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।