Diwali Special Train to Kanpur, Lucknow: दीपावली के त्योहार को देखते हुए वेस्टर्न रेलवे की तरफ से यूपी-बिहार के लोगों की सहूलियत के लिए कुछ और स्पेशल ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया गया है। वेस्टर्न रेलवे की तरफ से जिन ट्रेनों के संचालन की घोषणा की गई है, वो राजस्थान, एमपी के रास्ते यूपी औऱ बिहार में अपने गंतव्य स्थानों का सफर तय करेंगी। खास बात ये है कि इन ट्रेनों में से कई ट्रेन कानपुर और लखनऊ के रास्ते होकर जाएंगे।

09445 / 09446 साबरमती – लखनऊ – सामरमती वीकली फेस्टिव स्पेशल ट्रेन

साबरमती से लखनऊ जाने वाली ट्रेन संख्या 09445 तीस अक्टूबर से शुरू हो रही है। इस ट्रेन का संचालन 27 नवंबर तक किया जाएगा। यह ट्रेन हर बुधवार को रात 22.00 साबरमती से चलेगी और अगले दिन रात 20.50 बजे लखनऊ पहुंचेगी। लखनऊ से साबरमती जाने वाली ट्रेन संख्या 09446 की शुरुआत 31 अक्टूबर से हो रही है। यह ट्रेन हर गुरुवार रात 23.50 बजे लखनऊ से चलेगी और अगले दिन रात 21.30 बजे साबरमती पहुंचेगी।

स्टॉपेज- इन दोनों ट्रेनों को मेहसाना, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़, बेवर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टूंडला औऱ कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशनों पर स्टॉपेज दिया गया है।

09115 / 09116 वडोदरा – गया – वडोदरा वीकली फेस्टिव स्पेशल ट्रेन

वडोदरा से गया जाने वाली ट्रेन संख्या 09115 ट्रेन 29 अक्टूबर को चलेगी। यह ट्रेन मंगलवार 00.45 बजे वडोदरा से चलेगी और अगले दिन सुबह के सात बजे 7.00 गया रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह गया से वडोदरा जाने वाली ट्रेन संख्या 09116 का संचालन बुधवार 30.10.2024 को किया जाएगा। यह ट्रेन गया रेलवे स्टेशन से सुबह दस बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर दो बजे वडोदरा पहुंचेगी।

स्टॉपेज- इन दोनों ट्रेनों को अपने रूट पर गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, माक्सी, संत हिर्दयराम नगर, बीना, दामोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, चुनार, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, सासाराम और डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।

Ayodhya Diwali Special Train 2024: अयोध्या में मनाना चाहते हैं भव्य दीपावली? ये रही श्रीराम की नगरी जाने वाली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

09597 / 09598 राजकोट – गोरखपुर – राजकोट वीकली फेस्टिव स्पेशल ट्रेन

राजकोट से गोरखपुर के लिए चलने वाली ट्रेन संख्या 09597 की शुरुआत 30.10.2024 से हो रही है। यह ट्रेन हर बुधवार को दोपहर 15.15 बजे राजकोट से चलेगी और अगले दिन रात में 21.30 बजे गोरखपुर जंक्शन पहुंचेगी। इस ट्रेन का संचालन 27 नवंबर 2024 तक किया जाएगा। गोरखपुर से राजकोट जाने वाली ट्रेन संख्या 09598 की शुरुआत 31.10.2024 से हो रही है। यह ट्रेन हर गुरुवार को 23.30 बजे गोरखपुर से चलेगी और शनिवार सुबह दस बजे राजकोट पहुंचेगी। इस ट्रेन का संचालन 28 नवंबर 2024 तक किया जाएगा।

स्टॉपेज- इन दोनों ट्रेनों को अपने रूट पर वांकानेर, सुरेंद्रनगर, वीरमगाम, मेहसाना, पालनपुर, आबू रोड, पिंडवारा, फालना, मारवाड़, बेवर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर, जयपुर, दौसा, बांदीकई, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टूंडला, शिकोहाबाद, इटावा, गोविंदपुरी, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा और बस्ती रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।

09403 / 09404 अहमदाबाद – बनारस – अहमदाबाद वीकली फेस्टिव स्पेशल ट्रेन

अहमदाबाद से बनारस के लिए चलने वाली ट्रेन संख्या 09403 का संचालन 29 अक्टूबर 2024 से 12.11.2024 तक किया जाएगा। यह ट्रेन हर मंगलवार को 22.40 बजे अहमदाबाद से चलेगी और गुरुवार सुबह 04.05 बजे बनारस पहुंचेगी। बनारस से अहमदाबाद के लिए जाने वाली ट्रेन संख्या 09404 – 31 अक्टूबर 2024 से 14 नवंबर 2024 के बीच हर गुरुवार को सुबह 7.15 बजे बनारस से चलेगी और अगले दिन शाम को 18.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

स्टॉपेज – अपने रूट पर इन दोनों ट्रेनों को आणंद, छायापुरी, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज और ज्ञानपुर रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।

09461 / 09462 अहमदाबाद – दानापुर- अहमदाबाद वीकली फेस्टिव स्पेशल ट्रेन

अहमदाबाद से दानापुर के लिए चलने वाली ट्रेन संख्या 09461 का संचालन 26 अक्टूबर से 16 नवंबर तक हर शनिवार को 8.25 बजे किया जाएगा। यह ट्रेन अगले दिन 16.50 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसी तरह दानापुर से अहमदाबाद के लिए चलने वाली ट्रेन संख्या 09462 का संचालन 27 अक्टूबर से 17 नवंबर के बीच हर रविवार को 21.55 बजे होगा। यह ट्रेन मंगलवार सुबह 7.10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

स्टॉपेज- अपने रूट पर इन ट्रेन को आणंद, छायापुरी, गोधरा, नागदा, उज्जैन, माक्सी, शाजापुर, ब्यावरा राजगढ़, रुठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, सोनी, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पंडित दीन दयाल जंक्शन, बक्सर और आरा रेलवे स्टेशनों पर स्टॉपेज दिए गए हैं।