नोएडा में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। जानकारी के अनुसार अप्रैल 2025 में एयरपोर्ट से यात्री सेवा शुरू होने से पहले तक दिल्ली और एनसीआर से कनेक्टिविटी और उपलब्ध साधन को लेकर ध्यान दिया जा रहा है। दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जेवर हवाई अड्डे की दूरी 90 किमी है। वहीं कनॉट प्लेस से 70 किमी जबकि नोएडा सिटी सेंटर से 60 किमी है। ग्रेटर नोएडा के परी चौक से 40 किमी दूर है।
नोएडा के जेवर एयरपोर्ट से पहले वर्ष में 5 से 6 मिलियन यात्रियों को सेवा देने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे में जब यात्रियों को सड़क से कनेक्टिविटी ठीक मिलेगी तब लोग आना जाना पसंद करेंगे। इतना ही नहीं रैपिड रेल कॉरिडोर बनाने की तैयारी है। जबकि दिल्ली मेट्रो से भी इसको जोड़ने का काम चल रहा है। 72 किलोमीटर लंबी मेट्रो को गाजियाबाद से जोड़ा जाएगा। हालांकि 2030 तक इस योजना के पूरा होने की उम्मीद है।
कैब से आना जाना काफी महंगा
दिल्ली-एनसीआर से जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक आने जाने के लिए इंटरसिटी कैब का विकल्प भी काफी अच्छा माना जा रहा है। हालांकि कैब का किराया उड़ान की राशि का लगभग आधा होने का अनुमान है। जिसके वजह से लोग इसका प्रयोग कम करने वाले हैं। इस वजह से कनेक्टिविटी और खर्च के हिसाब से एनसीआर में नोएडा से सटे क्षेत्र जेवर एयरपोर्ट को प्राथमिकता दे सकते हैं।
जेवर एयरपोर्ट को इस बड़े एक्सप्रेस-वे से जोड़ने की तैयारी, पश्चिम यूपी के इन जिलों को मिलेगा फायदा
कनेक्टिविटी को लेकर बनाए गए प्रस्ताव की बात करें तो जेवर से नोएडा में बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन और नोएडा सेक्टर 35 को परी चौक के माध्यम से जोड़ने की तैयारी चल रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी और एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी ने कहा कि बुलंदशहर, सिकंदराबाद और खुर्जा के लिए कई बसें चलाने की योजना है। इसके साथ ही इसके आसपास स्थानों को इलेक्ट्रिक बस मार्गों से जल्दी ही जोड़ा जाएगा।
बसों को तय करने का प्लान
रिपोर्ट की मानें तो शुरुआत में 175 से 200 बसें कनेक्टिविटी के लिए तय की जा सकती है। इन बसों में सामान रखने के लिए पर्याप्त जगह भी रहने वाले हैं। यात्री अपने मोबाइल एप्लिकेशन की मदद से अपनी पसंद के हिसाब से सीट बुक कर सकते हैं। इस सुविधा के लागू होने से नोएडा हवाई अड्डे पर यात्रियों की संख्या बढ़ सकती है।