प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर को देश के नाम अपने संबोधन में 15 से 18 के बच्चों को कोरोना वैक्सीन दिए जाने का ऐलान कर दिया। जिसके बाद देशभर में 1 जनवरी से 15 से 18 साल तक बच्चों को वैक्सीन दिए जाने के लिए कोविन (CoWIN) ऐप पर रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। रजिस्ट्रेशन कराने वाले बच्चों को 3 जनवरी से स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीन की पहली डोज लगाई जाएगी।
15 से 18 साल के बच्चों का ही होगा टीकाकरण – आपने कई रिपोर्ट देखी होगी। जिसमें बताया गया होगा कि, ड्रग्स कंट्रोलर ऑफ इंडिया ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को 12 से 18 साल की उम्र के बच्चों पर इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। लेकिन फिलहाल सरकार ने केवल 15 से 18 साल तक के बच्चों का ही वैक्सीनेशन शुरू करने का फैसला किया है।
आईडी में यूज होगा ये डॉक्यूमेंट – 15 से 18 साल के बच्चों को कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अपना आधार कार्ड का नंबर देना होगा। अगर आपके पास आधार नहीं है तो 10वीं क्लास का आईडी कार्ड भी इसमें यूज किया जा सकता है।
15 से 18 साल के देशभर में 10 करोड़ बच्चे – सरकार के ऑफिशियल आंकड़ो के अनुसार देशभर में करीब 10 करोड़ बच्चे 15-18 साल की उम्र के है। जिनको सरकार जल्द से जल्द वैक्सीनेशन करना चाहती है। क्योंकि हाल ही में पूरी दुनिया में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट का खतरा बढ़ गया है। जिसके चलते सरकार बच्चों का भी जल्द वैक्सीनेशन करना चाहती है।
30 से ज्यादा देशों में बच्चों को लगाई गई वैक्सीन – दुनियाभर के देशों के आंकड़ों की बात करें तो 30 से ज्यादा देश अलग-अलग शर्त के साथ बच्चों को वैक्सीन दे रहे हैं। क्यूबा में 2 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही है। तो वहीं साउथ कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और फिलीपींस में 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है।
कैसे करना होगा Cowin पर रजिस्ट्रेशन
कोविड ऐप को मोबाइल नंबर की मदद से लॉग इन करें।
कोई भी फोटो युक्त आईडी प्रूफ का ऑप्शन चुनें।
अपनी चुनी हुई आईडी का नंबर डालें, फिर जेंडर और डेट ऑफ बर्थ का चुनाव करें।
मेंबर एड करने के बाद अपने शहर का पिन डाले और नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर का चुनाव करें।
इसके बाद अपनी सुविधा के अनुसार वैक्सीन का स्लॉट चुन सकते है।
वैक्सीनेशन सेंटर पर आपको रिफरेंस ID और सीक्रेट कोड की जानकारी देना होगी। जो आपको रजिस्ट्रेशन करने पर मिलती है।
इसी तरह आप अपने लॉग इन से दूसरे मेंबर को जोड़कर उनके वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।