Special Trains List Timing Stoppage: भारतीय रेलवे के तहत सेंट्रल रेलवे जोन ने दिवाली के मौके पर घर जाने वालों को बड़ी सौगात देते हुए 62 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है। ये ट्रेने यूपी बिहार के लोगों से गुजरात मध्य प्रदेश जाने वाले लोगों का घर जाने का सफऱ आसान करने में अहम मानी जा रही है। ऐसे में अगर आप अपने घर जाने की सोच रहे हैं, तो सफर के लिए इन ट्रेनों पर गौर किया जा सकता है।

07198 दादर-काजीपेट स्पेशल ट्रेन / 07197 काजीपेट-दादर स्पेशल ट्रेन

07198 दादर-काजीपेट स्पेशल ट्रेनदादार से काजीपेट के बीच सेंट्रल रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली हर रविवार यह ट्रेन दोपहर 03:25 बजे चलकर अगले दिन की रात 09:25 मिनट पर काजीपेट पहुंचेगी।

07197 काजीपेट-दादर स्पेशल ट्रेन काजीपेट से दादर की बात करें तो ये ट्रेन हर शनिवार सुबह 11:30 बजे काजीपेट स्टेशन से चलकर अगले दिन दोपहर 01:25 मिनट पर दादर पहुंचेगी।

वेस्टर्न रेलवे ने यूपी-बिहार के लिए स्पेशल ट्रेनों का किया ऐलान, पांच अक्टूबर से शुरू होगी बुकिंग, जानिए रूट, टाइम और स्टॉपेज

स्टॉपेज –

स्टॉपेज – यात्रा के दौरान यह ट्रेन कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमद, नागरसोल, लासौर, औरंगाबाद, जालना, परतूर, सेलू, परभानी, पुरना, हजूर साहिब नांदेड़, मुडखेद, भोकर, हिम्मतनगर, सहसराकुंड, किनवत, आदिलाबाद, पिंपलखुटी, लिंगती, कयेर, वानी, भांदक, चंदरपुर, बल्लारशाह, सिरपुर, कागजनगर, बेल्लापतल्ली, मानचिरयल, पेद्दापल्ली और जमीकुंता पर रुकेगी।

07196 दादर-काजीपेट स्पेशल ट्रेन / 07195 काजीपेट-दादर स्पेशल ट्रेन

07196 दादर-काजीपेट स्पेशल ट्रेनदादर से काजीपेट के बीच चलने वाली ये ट्रेन हर गुरुवार को दोपहर 03:25 बजे चलकर दूसरे दिन दोपहर 12:50 बजे काजीपेट पहुंचेगी।

07195 काजीपेट-दादर स्पेशल ट्रेन – काजीपेट से दादर के बीच चलने वाली ये ट्रेन हर बुधवार को शाम 05:05 बजे काजीपेट से चलकर अगले दिन दोपहर 01:25 बजे दादर पहुंचेगी।

स्टॉपेज – यात्रा के दौरान यह ट्रेन कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमन, नगरसोल, रोतागांव, लासौर, सेलू, परभनी, पूर्णा, हजूर साहिब नांदेड़, मुदखेड़, उमरी, धर्मबाद, बसर, नजीमाबाद, अरमूर, मेटापल्ली, कोराटला और लिगमपेट जगितयाल में रुकेगी।

दिल्ली से यूपी-बिहार के लिए चलेंगी दिवाली स्पेशल ट्रेनें, जानिए टाइम, स्टॉपेज सहित पूरी डिटेल

05586 LTT मुंबई – रक्सौल स्पेशल ट्रेन / 05585 रक्सौल – मुंबई स्पेशल ट्रेन

05586 LTT मुंबई – रक्सौल स्पेशल ट्रेन – मुंबई से बिहार के रक्सौल के बीच चलने वाली यह ट्रेन मुंबई के लोकमान्य तिलक स्टेशन से हर रविवार शाम 04:00 बजे चलकर तीसरे दिन सुबह 07:45 बजे रक्सौल पहुंचेगी।

05585 रक्सौल – मुंबई स्पेशल ट्रेन – हर रविवार को रक्सौल से लोकमान्य तिलक मुंबई के बीच चलने वाली ये ट्रेन हर शुक्रवार को शाम 04:55 बजे चलकर तीसरे दिन सुबह 07:25 मिनट पर मुंबई के लोकमान्य तिलक स्टेशन पर पहुंचेगी।

स्टॉपेज – यात्रा के दौरान यह ट्रेन कल्याण, नासिक मनमद, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज, दीन दयाल उपाध्याय, दानापुर, पाटलीपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और बैरगनिया स्टेशन पर रुकेगी।