BMW ने अगले महीने से अपने सभी कारों के दाम बढ़ाने का ऐलान शुक्रवार को कर दिया। इसी बीच अब Toyota Kirloskar Moter ने भी अपनी सभी कारों के कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला किया है। 1 अप्रैल से इन दोनों ब्रांड़ों की कारों के दाम बढ़ा दिए जाएंगे। टोयटा ने जानकारी देते हुए कहा कि इसके कार की कीमतें 4 फीसद तक बढ़ाई जाएंगी। वहीं लग्‍जरी गाड़ी बनाने वाली कंपनी BMW India 3.5% तक कीमत में बढ़ोतरी करेगी।

BMW India और Toyota Moter ने अपने कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी गाड़ियों की कीमत में की जाने वाली यह बढ़ोतरी कच्चे माल और लॉजिस्टिक्स की लागत में हुए इजाफे की वजह से की जा रही है। वहीं टोयटा ने यह भी कहा है कि ग्राहकों पर इसका कम प्रभाव पड़े इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

भारत में टोयोटा की कौन-कौन सी गाड़ियां
अभी भारत में टोयोटा की छह कारें उतारी गईं हैं। इसमें से Innova Crysta, Fortuner, Glanza, Vellfire, Urban Cruise और Camry जैसी स्‍टाइलिश कारें शामिल हैं। कंपनी ने Glanza को हाल ही में 2022 में प्रीमियम हैचबैक के साथ लॉन्‍च किया गया है। जो 6.39 लाख रुपये एक्‍स शो-रूम की कीमत के साथ आता है। यह कार LED हेडलैंप के साथ LED DRLs और 9.0-inch का स्‍मार्ट टचस्‍क्रीन डिस्‍प्‍ले देता है। वहीं कंपनी Toyota Hilux पिकअप ट्रक लाने की भी तैयारी कर रही है, जिसका खुलासा 20 जनवरी को किया गया था।

बीएमडब्‍ल्यू की कारें
कंपनी भारत में 2 Series Gran Coupe, 3 Series, 3 Series Gran Limousine, M 340i, 5 Series, 6 Series Gran Turismo, 7 Series, X1, X3, X4, X5, X7 और MINI Countryman जैसे जैसे मॉडल बेचती है।